Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सानिया ने स्वास्थ्य बीमा के फायदे गिनाए

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)| पूर्व विश्व नंबर-1 युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मंगलवार को स्वास्थय संबंधी दिक्कतों से बचने के लिए स्वास्थय बीमा के अहमियत पर जोर दिया।

सानिया ने इसे हर इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बताया। देश की अग्रणी स्वास्थ्य बीमा कम्पनी मैक्स बूपा ने सानिया को मंगलवार को अपनी ‘हर दिन उपयोगी डिजिटल स्वास्थय’ बीमा योजना-मैक्स बूपा गो-एक्टिव का पहला सदस्य बनाया।

भारत में मैक्स बूपा गो-एक्टिव की पहली ग्राहक टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा, हम लाइफस्टाइल की बीमारियों के बार में अक्सर सुनते हैं। आज केवल बूढ़े नहीं बल्कि जवान और तंदुरुस्त लोग भी इन बीमारियों की चपेट में हैं।

उन्होंने कहा, इसलिए हर भारतीय के लिए सही स्वास्थ्य बीमा में निवेश करना जरूरी है ताकि किसी स्वास्थ्य समस्या के निदान के लिए आवश्यक खर्च की चिंता नहीं रहे। मेरी समझ से आज भारतीयों को मैक्स बूपा गोएक्टिव जैसा स्वास्थ्य बीमा प्रोडक्ट ही चाहिए जिसका मकसद लोगों को तंदुरुस्त रखना और अस्पताल से बाहर भी इलाज की सुविधा देना है।

नए जमाने का यह अनोखा प्रॉडक्ट पूर्णत: ग्राहकों के हित में मैक्स बूपा का बेजोड़ प्रॉडक्ट है, जो भारत के लोगों को ‘दैनिक स्वास्थ्य सेवा’ सुनिश्चित होने का भरोसा देगा। प्रॉडक्ट को विशेष रूपरेखा देने का मकसद स्वास्थ्य बीमा उद्योग में बड़ा बदलाव करना है।

गो-एक्टिव ग्राहकों को संपूर्ण (360 डिग्री) दैनिक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए मैक्स बूपा की संपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत अस्पताल में भर्ती मरीज के उपचार से लेकर सफर के दौरान ओपीडी में उपचार, डायग्नॉस्टिक्स तक की सुविधा होगी।

साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण, गंभीर मामले में दूसरे चिकित्सक का परामर्श, आचार-व्यवहार पर सलाह आदि अन्य सेवाएं लेने की सुविधा होगी। मैक्स बूपा ने गोक्वीआई, प्रैक्टो और 1 एमजी जैसे स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख तकनीकी सेवादाताओं को एकजुट कर स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती का डिजिटल इकोसिस्टम बनाया है जिसमें ग्राहकों को ऊपर बताई सभी सेवाएं आसानी से मिलेंगी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending