IANS News
सेना पर भागवत का बयान चिंताजनक : ओवैसी
हैदराबाद, 13 फरवरी (आईएएनएस)| ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को चिंताजनक बताया जिसमें भागवत ने कहा था कि आरएसएस तीन दिन में सेना खड़ी कर सकता है।
हैदराबाद के सांसद ने कहा कि इस संदेश को गहनता से देखने की जरूरत है क्योंकि इसके कई अर्थ निकलते हैं। उन्होंने भागवत से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि एक सांस्कृतिक संगठन अपने सदस्यों को सैन्य प्रशिक्षण कैसे दे सकता है।
आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि उनका संगठन अपने सदस्यों को तीन दिन में सेना की तरह तैयार कर सकता है जबकि सेना को तैयार करने के लिए छह से सात महीने लगेगा।
ओवैसी ने कहा, कोई कैसे किसी कैडर की तुलना भारतीय सेना से कर सकता है। देश के लिए जान देने वाले हमारे बहादुर सैनिकों से किसी की तुलना नहीं हो सकती।
एमआईएम नेता ने कहा, क्या वह जानते हैं कि भारतीय सैनिक तैयार करने के लिए किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।
ओवैसी ने कहा कि अगर आरएसएस प्रमुख अपनी क्षमता को लेकर इतने आश्वस्त हैं तो उन्हें सीमा पर जाकर उनका नेतृत्व करना चाहिए।
जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले पर उन्होंने कहा, हमने पिछले आतंकवादी हमलों से सीख नहीं ली।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने 2003 में सुंजुवान में हमला किया था और इसके बाद पठानकोट, उरी और नगरोटा हमलों से भी सबक नहीं लिया गया।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पूछा कि इन बातों की जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने पूछा कि क्या यह खुफिया ब्यूरो की भी असफलता नहीं है।
उन्होंने कहा कि सात सैनिक शहीद हो गए, जिनमें पांच कश्मीरी मुस्लिम थे, भारतीय और कश्मीरी मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले टीवी चैनल अब चुप क्यों हैं।
ओवैसी ने कहा कि यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी जम्मू हमले पर कोई ट्वीट नहीं किया।
जम्मू व कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा पाकिस्तान से बातचीत करने की बात पर उन्होंने कहा कि इस पर मोदी को प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
उन्होंने कहा, जम्मू व कश्मीर में भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के गठबंधन वाली सरकार है। जब उनके मुख्यमंत्री ने यह मांग उठाई है तो भाजपा को बताना चाहिए कि उसका क्या विचार है।
मंगलवार को रामराज्य रथ यात्रा के शुरू होने पर ओवैसी ने कहा कि यह सब लोगों का ध्यान रोजगार, जीएसटी, बढ़ते आतंकवादी हमलों से हटाने के लिए है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल16 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल17 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल15 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली