Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर गिरा बच्चा, 18 साल के स्टूडेंट ने ऐसे बचाई जान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कहते है ‘जाके राखो साइयां, मार सके न कोय आज ये कहावत एक बार फिर से सच हो गई है। इटली के मिलान के रिपब्लिक मेट्रो स्टेशन पर। जी हां। दरअसल, शुक्रवार की शाम यहां कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए।

खबरों के मुताबिक़, यहां एक ढाई साल का बच्चा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आने से पहले गिर पड़ा कुछ देर तो किसी को कुछ पता नहीं चल पाया, पर जैसे ही एक शख्स की नजर इस बच्ची पर गई लोग सन्न रह गए। और इसे उठाने की जदोजहद करने लगे।

तभी लोरेंजो पियानाजा नाम के 18 वर्षीय स्टूडेंट ने नीचे कूदकर उसे बचा लिया। ये पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ। जैसे ही स्टूडेंट ने देखा कि ढाई साल का बच्चा ट्रैक पर गिर गया है। तो तुरंत उसे बचाने के लिए वो नीचे कूद गया। इतना ही नहीं बल्कि लोरेंजो बच्ची के साथ-साथ उसका खिलौना भी बचा लेता है।

फुटेज में दिखाया गया है कि बच्चा मां के पास से निकलकर प्लैटफॉर्म पर भगते हुए ट्रैक पर गिर गया। जिसके बाद मां घबरा जाती है और बाकी लोग भी आ जाते हैं। लेकिन बच्चे को गिरता देख ही लोरेंजो तुरंत नीचे कूदकर बच्चे को बचा लेते हैं। साथ ही उनका खिलोना भी बचा लेते हैं। उसी वक्त स्टेशन मैनेजर क्लॉडिया फ्लोरा कैस्टिलानों हादसे को देख लेती हैं और जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी तो लाल बटन दबाकर ट्रेन को रोक देती हैं।

https://youtu.be/1byXBjM370M

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending