Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मैं राजनीति में खुद को बाहरी व्यक्ति मानता हूं : मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह खुद को राजनीति में बाहरी व्यक्ति (आउटसाइडर इन पॉलिटिक्स) मानते हैं और वह भीतर से एक राजनेता नहीं हैं। मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा, मैंने राजनीति में देर से प्रवेश किया। बहुत से लोग इसे स्वीकार नहीं कर पाते हैं।

उन्होंने कहा, मैं राजनीतिक प्रणाली में हूं, लेकिन मैं स्वभाव से राजनेता नहीं हूं। मेरा स्वभाव कुछ करने का है।

मोदी ने यह टिप्पणी कक्षा 11वीं के छात्र के सवाल पर की। छात्र ने मोदी से सवाल किया था कि क्या वह अपनी बोर्ड परीक्षा यानी अगले लोकसभा चुनावों के लिए तैयार हैं।

मोदी ने कहा कि उनके पास सवा अरब भारतीयों का ‘आशीर्वाद’ है और चुनाव नतीजे उनके कार्यो का सिर्फ ‘सह उत्पाद’ (बाई-प्रोडक्ट) हैं।

दिल्ली के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र दिलीप ने पूछा, क्या आप अपनी परीक्षा के लिए तैयार हैं या थोड़ा नर्वस हैं?

मोदी ने जवाब दिया, मेरा हमेशा से मानना है कि आपको अध्ययन करते रहना चाहिए, सीखने की कोशिश करें और सारा ध्यान सीखने पर केंद्रित करें। अपने अंदर के छात्र को जितना संभव हो ऊर्जावान बनाएं। इसे अपनी जीवनशैली बनाएं..परीक्षा, परिणाम व अंक को सह उत्पाद होना चाहिए।

उन्होंने कहा, आप ने अपना काम किया है तो परिणाम आएगा। यदि आप अंकों पर जाते हैं तो वास्तव में हम जो चाहते हैं, उसे शायद नहीं कर सकते..मैं इसी सिद्धांत पर राजनीति में काम करता हूं।

उन्होंने कहा, मेरा पूरा समय, ऊर्जा, ताकत व मानसिक क्षमता सब सवा अरब भारतीयों पर खर्च होनी चाहिए। चुनाव आएंगे-जाएंगे, वे बाइ प्रोडक्ट हैं।

मोदी ने कहा, हमारी स्थिति ऐसी है कि आप साल में एक बार परीक्षा देते हैं, हम दिन में 24 घंटे परीक्षा देते हैं।

उन्होंने याद किया कि कैसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती जनसंघ गुजरात चुनावों में सभी सीटें हार गई थी।

उन्होंने कहा, उनके 103 उम्मीदवार थे। जो भी लड़ना चाहता था, उसे टिकट दिया गया। 103 उम्मीदवारों में 99 की जमानत जब्त हो गई थी।

उन्होंने कहा, चार उम्मीदवार बच गए। उनकी जमानत राशि जब्त नहीं हुई, जिससे उन्होंने पार्टी की और मिठाइयां बांटीं।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कविता की एक पंक्ति का हवाला दिया-‘हार नहीं मानूंगा।’

मोदी ने कहा, हर किसी की ऐसी सोच होनी चाहिए।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending