IANS News
मप्र : मुंगावली-कोलारस की मतदाता सूचियों में 1 मतदाता के 5 जगह नाम
भोपाल ,16 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की मतदाता सूचियों में कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि एक मतदाता के पांच-पांच सूचियों में नाम है। यह सारी साजिश सरकार और चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने रची है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, मुंगावली और कोलारस के मतदाताओं की अंतिम सूची निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को जारी की गई है। इस सूची की सत्यता परखने के लिए जब जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर गए और तस्वीरों का मिलान किया गया, तो पाया गया कि एक मतदाता का नाम पांच-पांच मतदान केंद्रों की सूची में है।
यादव ने प्रियंका नाम की एक महिला का जिक्र करते हुए प्रोजेक्टर के जरिए दिखाया कि इस महिला की फोटो एक ही है और इसके नाम पांच स्थानों की मतदाता सूची में है। दो स्थानों में नाम में कुछ बदलाव किया गया है, मगर तस्वीर एक ही है।
उन्होंने कहा, इसी तरह के अनेक मामले सामने आए है। यह सब सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा ने कराई है। इस स्थिति से कई बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय को अवगत कराया जा चुका है, मगर अब तक उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।
यादव ने प्रोजेक्टर पर कई और ऐसे मतदाताओं की तस्वीरें दिखाईं, जिनके नाम मतदाता सूची में कई जगह हैं। उनका दावा है कि उन्होंने ये मतदाता सूचियां निर्वाचन कार्यालय से ही हासिल की है।
यादव ने दावा करते हुए कहा, मुंगावली में 18000 और कोलारस में 8000 हजार से अधिक ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम एक स्थान से ज्यादा स्थानों की मतदाता सूची में दर्ज है। चुनाव आयोग को इन नामों का ब्यौरा दिया जाएगा और अपेक्षा की जाएगी कि वह इनका परीक्षण कराए और नामों को मतदाता सूची से हटाए।
यादव ने सीधे तौर पर निर्वाचन आयोग पर भी सवाल उठाया और कहा, पार्टी की ओर से भोपाल और दिल्ली में कई शिकायतें की जा चुकी हैं, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती का अनुरोध किया गया है, मगर अब तक आयोग की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा