IANS News
आईएसएल-4 : केरला ब्लास्टर्स को हर हाल में चाहिए जीत
गुवाहाटी, 16 फरवरी (आईएएनएस)| मौजूदा उप-विजेता केरला ब्लास्टर्स को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए शनिवार को नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए। केरला ब्लास्टर्स इस कड़ी में नार्थईस्ट युनाइटेड से उसके घर इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में भिड़ेगी।
केरला की टीम की स्थिति ऐसी है कि वह अभी भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। उसके अभी तक खेले गए 15 मैचों में 21 अंक हैं। क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने बाकी के बचे तीनों मैच जीतने होंगे, तब भी ऐसा हो सकता है कि वह क्वालीफाई न कर पाए। इस कड़ी परीक्षा में केरला के कोच डेविड जेम्स को अपने पूर्व कोच अव्राम ग्रांट के सामने कड़ी चुनौती पेश करनी होगी। पूर्व गोलकीपर जेम्स 2010 में जब पोर्ट्समाउथ एफसी में थे तब ग्रांट उनके कोच थे।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में ग्रांट ने कहा, जो उनके कोच हैं वह मेरी टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं। आठ साल पहले हमने एफए कप के फाइनल में जगह बनाई थी। हमने अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की थी। वह कप्तान थे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन हम यहां से हर मैच जीतना चाहेंगे। भविष्य के लिए यह अच्छा होगा कि टीम आत्मविश्वास हासिल करे और अच्छी मानसिकता दिखाए।
नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह अपने घर में अपने प्रशंसकों के लिए तीन अंक लेना चाहेगी। नार्थईस्ट ने अभी तक सिर्फ तीन मैच जीते हैं जिसमें से दो जीत उसे घर में मिली है।
ग्रांट ने कहा, सीजन के पहले हाफ में क्या हुआ, सब जानते हैं। हमने उन चीजों को सुधारने की कोशिश की है जिनको सुधारा जाना था। हम बुरी स्थिति में बाहर आए हैं। लोग हम पर पहले हावी होते थे, लेकिन अब हम उन पर दबाव बनाते हैं और कई मौके भी बनाते हैं। पिछले तीन मैचों के परिणाम सीजन के पहले हाफ से काफी बेहतर हैं।
पिछले मैच में केरला को पूर्व विजेता एटीके खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसने उसके दो मैचों से चले आ रही विजयी क्रम को रोक दिया था। टीम के सहायक कोच हरमन हेरइओर्सन ने माना कि उनकी टीम पर सभी का ध्यान होगा, लेकिन उनकी टीम इस चुनौती के लिए तैयार है।
हरमन ने कहा, हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं। हमें हर मैच में जीत के लिए जाना होगा। हम अपनी टीम की प्रगति से काफी खुश हैं। पिछले मैच में हमने कई मौके बनाए थे। हमने 18 शॉट और 25 क्रॉस लिए थे।
केरला अधिकतर 30 अंकों तक जा सकती है और इसके बाद उसे एफसी पुणे सिटी (28 अंक), चेन्नइयन एफसी (27) अंक और जमशेदपुर एफसी (25 अंक) की हार की दुआएं करनी होंगी।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया