Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

पीएनबी की रेटिंग की समीक्षा कर रही मूडीज

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)| मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की स्थानीय और विदेशी मुद्रा जमा की रेटिंग बीएए3/पी-3 और फॉरेन करेंसी इंश्यूअर रेटिंग बीएए3 को घटाने के लिए समीक्षा कर रही है।

एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया है, धोखाधड़ी से होनेवाले वित्तीय प्रभाव के कारण ही रेटिंग घटाने की समीक्षा की जा रही है।

इसी के साथ मूडीज पीएनबी बैंक की बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (बीसीए) और समायोजित बीसीए के बीए3 और काउंटरपार्टी रिस्क असेसमेंट (सीआरए) के बीएए3(सीआर)/पी-3(सीआर) को भी घटाने की समीक्षा कर रही है।

पीएनबी भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसके मुंबई की एक शाखा में 1.8 अरब डॉलर के घोटाले का पता चला है, जिसकी जांच सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही हैं। बैंक में की गई धोखाधड़ी की रकम बैंक की कुल आय 1,320 करोड़ रुपये का आठ गुना है।

मूडीज ने कहा, बैंक के क्रेडिट प्रोफाइल की कमजोरी के कारण ही रेटिंग की समीक्षा की जा रही है, क्योंकि कई लेनदेन में धोखाधड़ी दर्ज की गई है। पीएनबी ने 14 फरवरी, 2018 को भारतीय शेयर बाजारों में घोषणा की थी कि उसे 1.8 अरब डॉलर की धोखाधड़ी का पता चला है।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा कि धोखाधड़ी लेन-देन से बैंक पर आकस्मिक देनदारी का बोझ बढ़ा है और इसके वित्तीय प्रभाव को भारत के प्रासंगिक कानूनों द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending