Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केजरीवाल पर टूटा आफत का पहाड़, CM आवास पहुंची पुलिस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस शुक्रवार को साक्ष्य जुटाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने  बताया कि छापेमारी अभी शुरू हुई है और पुलिस इस कथित मारपीट के संबंध में कर्मचारियों से पूछताछ के अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी।

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल पर मुख्यमंत्री आवास में सोमवार रात उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। अंशु प्रकाश को आपात बैठक के लिए बुलाया गया था।

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने बुधवार को एक पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। खान पर आप विधायक प्रकाश जरवाल के साथ दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट करने का आरोप है। विशेष पुलिस आयुक्त देपेंद्र पाठक ने  बताया कि खान ने जामिया नगर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया।

पाठक के अनुसार, “उन्होंने बुधवार दोपहर खुद को पुलिस के सामने पेश किया और अब उन्हें संबंधित उत्तरी जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। वहां उनसे पूछताछ की जाएगी।”

इस मामले में मंगलवार रात प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था और बुधवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी.के.जैन से सिविल लाइंस थाने में पूछताछ की गई।

प्रकाश ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार भी घटना के वक्त मौजूद थे।

प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि आप विधायक अमानतुल्ला खान और उनके सहयोगियों ने सोमवार आधी रात के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर केजरीवाल के सामने उनसे मारपीट की, जहां उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया था।

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आप प्रमुख के इस्तीफे की मांग की और कांग्रेस ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

वहीं, आप ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मुख्य सचिव झूठा आरोप लगा रहे हैं और वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर उपराज्यपाल अनिल बैजल से एक रिपोर्ट मांगी है और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें इस घटना से ‘गहरी पीड़ा’ हुई।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending