Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : सुनील भराला

Published

on

Loading

गढ़मुक्तेश्वर। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक पंडित सुनील भराला सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शारदा विनीत अग्रवाल सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का मेरठ जाते समय सुभाष गेट पर भाजपा कार्यालय पर पूर्व चेयरमैन रामऔतार राजौरा नगर अध्यक्ष योगेश वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान सुनील भराला ने भाजपा की नीतियों को प्रसारित करने और आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।

सुनील भराला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों, गरीबों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, व्यापारियों के लिए बेहतर रूप से कार्य कर रही है। पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने से बदमाश, दबंग इलाका छोडक़र भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रशासन को भी सख्त आदेश दिए हैं। किसानों व गरीबों के लिए नया विद्युत कनेक्शन के लिए न्यूनतम दर पर देने की घोषणा की गई है।

वहीं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों की भाजपा सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई ऐसे काम किये, जो पिछली सरकारों में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पिछले शासन में प्रदेश में बढ़ती दबंगई से घबराकर लगभग 5000 उद्योगपति पलायन कर गये थे लेकिन इनवेस्टर्स समिट में देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने सरकार को प्रदेश में अपना उद्योग लगाने के लिए आश्वस्त किया।

विनीत शारदा ने पीएम मोदी व सीएम योगी को भगवान राम और लक्ष्मण की संज्ञा देते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में अमन चैन, भयमुक्त समाज तथा रामराज स्थापित होगा। प्रदेश में धान की खेती पिछले सालों की अपेक्षा इस साल चार गुना हुई जो अपने आप में एक बहुत बड़ा हर्ष का विषय है। व्यापारियों के लिए भी सरकार आसान प्रक्रिया करने जा रही जिससे अधिक व्यापारी आराम से व्यापार कर सके। इस अवसर पर नगर महामंत्री रोहित मल्हौत्रा, शिवकुमार बैकरी, डा. मगन तोमर, जय सिंह राणा, अंकित गोयल, नगर उपाध्यक्ष मुनेश वर्मा, कुलदीप गोयल, ब्रहमानंद, संदीप निषाद, तारा केवट, आदि लोग मौजूद रहे।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर किया गया चेक, हुए नाराज

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर चेकिंग से खासे खफा हो गए। मंगलवार को वह चुनावी रैली के लिए सोलापुर में थे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एक दिन में दो बार उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ले ली। इस बात से नाराज होकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘पीएम मोदी भी तो सोलापुर में थे, उनके हेलीकॉप्टर को तो चेक नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा कि उड़ीसा में जब पीएम के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी तो एक शख्स को सस्पेंड कर दिया गया था।

दरअसल, चुनाव आयोग के ऑफिसर ने उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी, जिसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भड़क गए थे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की थी। इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था।

जांच अधिकारी पर भड़के उद्धव ठाकरे

वीडियो में वह जांच अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। उद्धव सीधे तरीके से जांच कराने से मना नहीं किया, लेकिन उन्होंने अधिकारी से कहा कि इससे पहले कितने नेताओं के बैग चेक किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को पीएम मोदी और अमित शाह का बैग भी चेक करना होगा और इसका वीडियो भी शेयर करना होगा।

Continue Reading

Trending