IANS News
जयपुर में युवाओं ने कैंसर जागरूकता रैली निकाली
जयपुर, 26 फरवरी (आईएएनएस)| भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सोनल माहेश्वरी चैरिटबेल ट्रस्ट और चिकित्सालय की सहयोगी संस्था कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में यहां सोमवार को कैंसर जागरूकता रैली-2018 निकाली गई। राज्य में पहली बार बड़े पैमाने पर आयोजित इस रैली में शहर के हजारों युवाओं ने कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। रैली की शुरुआत सिटी पैलेस के जलेब चौक से हुई। रैली में नन्हे स्केटर्स और एनसीसी कैडेट के साथ ही हजारों युवाओं ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। रैली में इस बीमारी से उबरने वाले लोग भी शामिल हुए। रैली हवामहल, जौहरी बाजार होते हुए यूनियन फुटबॉल ग्राउंड पहुंची।
रैली मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से रैली का स्वागत किया गया। फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित रैली के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा ने रैली के सफल आयोजन की बधाई देने के साथ ही आज के समय में कैंसर जागरूकता अभियान की भूमिका को अहम बताया।
रैली के समापन समारोह में जस्टिस जसराज जी चोपड़ा ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी आज बहुत तेजी से फैल रही हैं। ऐसे में इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने और बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर के लिए इस तरह के जागरूकता अभियान जरूरी है।
चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी ने आज के समय में कैंसर जागरूकता अभियान की जरूरत के बारे में बताया। कैंसर केयर की अध्यक्ष अनिला कोठारी और सोनल माहेश्वरी चौरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गोकुल माहेश्वरी ने बताया कैंसर जागरूकता की आवश्यकता को देखते हुए इस जागरूकता मुहिम को निरंतर जारी रखा जाएगा।
एचएसएस फाउंडेशन के नॉर्थ इंडिया के प्रमुख सोमकांत शर्मा ने कैंसर जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में युवा वर्ग की भूमिका अहम बताई। कार्यक्रम में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि पाटनी की ओर से सभी प्रतिभागियों को कैंसर के खिलाफ खड़े रहने की शपथ दिलाई गई।
समापन समारोह में कैंसर से मुक्ति पाए मंजू अग्रवाल, विजेंद्र कुमार सैनी, मदन मोहन शर्मा और महेश सोनी को सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत कैंसर जागरूकता विषय पर नाटक के मंचन के साथ हुई। नाटक के जरिए कैंसर रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के साथ ही नियमित जांच व परामर्श की सलाह दी गई। कार्यक्रम स्थल पर कैंसर जागरूकता प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। प्रदर्शनी के जरिए कैंसर के कारण, बचाव, पहचान और लक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एक ही थाली में खाकर लूट-खसोट करते हैं कांग्रेस, कम्युनिस्ट, झामुमो व राजद वालेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा