IANS News
नया हार्ट एंड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेकर आया फ्यूचर जनरली इंडिया
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| भारत की सबसे तेजी से विकसित हो रही लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी-फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस (एफजीआइएलआइ) ने सोमवार को अपना नया हार्ट एंड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लांच किया। कम्पनी इस प्लान के माध्यम से अपने हेल्थ पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इस प्लान द्वारा कम्पनी हृदय, कैंसर और अन्य बीमारियों से संबंधित 59 रोगों से बीमित करने के लिए वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध करायेगी।
एफजीआइएल का हार्ट एंड हेल्थ प्लान पहला वित्तीय उत्पाद होगा, जो ग्राहकों के लिए चार विशिष्ट प्रकार के कवरेज विकल्पों का एक मॉड्यूलर संयोजन पेश करेगा। इससे वे एक एक्सक्लूसिव हार्ट कवर, प्रीमियम के रिटर्न के साथ हेल्थ कवर, जटिल रोगों का कवर (हार्ट, कैंसर एवं अन्य रोगों से संबंधित) और प्रीमियम के रिटर्न के साथ क्रिटिकल इलनेस कवर में से पसंदीदा विकल्प का चुनाव करने में सक्षम होंगे।
सभी विकल्पों में तीन समूहों जैसे कि माइनर, मॉडरेट और मेजर में क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट्स होंगे। इसके लिए बेनिफिट पेआउट क्रमश: 25 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 100 प्रतिशत होगा।
इतना ही नहीं, उत्पाद में 5 सालों या पॉलिसी अवधि के अंत, जो भी पहले हो, के लिये प्रीमियम बेनिफिट का एक इनबिल्ट वेवर होगा। वह भी सिर्फ एक बार, पहले माइनर क्लेम या पहले मॉडरेट क्लेम पर।
मैच्योरिटी बेनिफिट की पेशकश, जहां पर पॉलिसीधारक (विकल्प 3 और 4 के लिए) को मैच्योरिटी तक जीवत रहने पर भुगतान किए गए सभी प्रीमियम वापस मिल सकते हैं, करने के अतिरिक्त प्लान में सभी 4 कवर विकल्पों पर एक इनबिल्ट डेथ बेनिफिट (बीमित राशि का 25 प्रतिशत) भी है।
एफजीआइएलआइ के हार्ट एंड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की प्रमुख झलकियां :
1. 59 गंभीर रोगों, जिनमें 18 हृदय रोग और कैंसर संबंधित स्थितियां शामिल हैं, के खिलाफ समग्र कवर उपलब्ध कराता है।
2. स्टैंड-अलोन हार्ट कवर या एक समग्र क्रिटिकल इलनेस कवर खरीदने का विकल्प
3. सम एश्योर्ड, पॉलिसी की अवधि और प्रीमियम भुगतान की अवधि में से चुनाव करने की लचीलता के साथ 75 वर्ष की उम्र तक कवरेज उपलब्ध कराता है।
4. गंभीर रोगों के माइनर, मॉडरेट और मेजर चरणों को कवर करता है, जिससे आप विभिन्न दावे करने में सक्षम हो सकते हैं।
5. पहचान किये जाने या उपचार के दौरान एकमुश्त बेनिफिट्स का भुगतान
6. एक अनूठा इन-बिल्ट डेथ बेनिफिट, जो कि बीमित राशि के 25 प्रतिशत के समान है और इसके द्वारा बीमित व्यक्ति के परिवार के लिये अधिक सुरक्षा की पेशकश की जाती है
7. पहले माइनर या मॉडरेट क्लेम के मामले में प्रीमियम
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान