IANS News
श्रीदेवी के निधन से सरहद पार भी गम का माहौल
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| राहत फतेह अली खान, माहिरा खान और अली जफर जैसे पाकिस्तानी कलाकारों ने वरिष्ठ अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि एक उम्दा अदाकारा उनके दिलों और यादों में हमेशा रहेंगी। माहिरा खान ने रविवार को ट्वीट किया, श्रीदेवी के दौर में बड़ा होना और जीना अपने आप में महान एहसास है। आपकी फिल्मों के लिए शुक्रिया, आपके जादू के लिए शुक्रिया। आप हमेशा जीवित रहेंगी.. महान कलाकार.. हम इसलिए दुखी हैं, क्योंकि उन्होंने हमें अपना समझकर हमारी मदद की।
बॉलीवुड फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में ‘इश्तेहार’ गीत गाने पर विरोध झेलने वाले पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, बोनी कपूर जी और कपूर परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है। श्रीदेवी जैसी आइकन के निधन पर बेहद दुख हुआ।
‘मॉम’ में उनकी सह कलाकार सजल एली ने लिखा, मैंने अपनी ‘मॉम’ को फिर खो दिया।
‘मॉम’ में उनके पति का किरदान निभाने वाले पाकिस्तानी कलाकार अदनान सिद्दीकी ने लिखा, जीवन बहुत अप्रत्याशित है। अपार प्रतिभा की धनी और अच्छी इंसान श्रीदेवी कपूर हम सबको रुलाकर चली गईं। ‘मॉम’ की शूटिंग के समय उनके साथ की कई यादें जुड़ी हुई हैं। मात्र दो दिन पहले मोहित मारवाह की शादी में उनसे मुलाकात हुई थी और तब कौन सोचता होगा कि मैं उन्हें अंतिम बार देख रहा था। मैं अभी भी स्तब्ध हूं और अपनी भावनाएं प्रदर्शित करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
अभिनेता अली जफर ने कहा, आप हमें खुशियों की यादों और आंसुओं के साथ छोड़ गई हैं।
सबा कमर ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, महान आत्मा को शांति मिले। हमें आपकी याद आएगी।
‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘क्रीचर’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता इमरान अब्बास दिग्गज अभिनेत्री के निधन के बाद स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अद्वितीय सुपरस्टार को खोने का ‘सदमा’ हृदय विदारक है। उनकी मुस्कान, सुंदरता, अदाकारी, आभा और वे ‘निगाहें’ हमेशा याद आएगीं।
साल 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से 15 साल बाद वापसी करने वाली ‘पद्मश्री’ पुरस्कार विजेता अभिनेत्री की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी।
अभिनेत्री सोनम कपूर के रिश्ते के भाई मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान