IANS News
आईएसएल-4 : पुणे ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई
मुम्बई, 26 फरवरी (आईएएनएस)| श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में पुणे को एफसी गोवा के खिलाफ 0-4 की करारी शिकस्त झेलने के बाद भी एफसी पुणे सिटी पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रही है। अपने पिछले मैच में पुणे को बेशक करारी हार मिली लेकिन इस सत्र के अन्य मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के कारण वह पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश करने में कामयाब रहे। क्लब के लिए 2014 में शुरू लीग के सेमीफाइनल में पहुंचना सचमुच खुशी का विषय है।
पुणे सिटी के कोच रांको पोपोविक ने कहा, एक क्लब के रूप में प्लेऑफ में पहुंचना हमारे लिए पहली बाधा थी। पूरी टीम ने एक लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की और यह नतीजा क्लब के साथ जुड़े हर व्यक्ति की मेहनत का परिणाम है। लेकिन यह तो बस शुरुआत है और हमें उम्मीद हैं कि इस बार हम अपने अंतिम लक्ष्य को पाकर रहेंगे।
पुणे सिटी 29 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है और अगर टीम के इतने ही अंक रहते हैं तो भी टीम शीर्ष चार में बनी रहेगी।
अगर पुणे अपने अंतिम मैच में दिल्ली से हार जाता है एवं चेन्नई को मुंबई के हाथों हार मिलती है और जमशेदपुर की टीम गोवा को हरा देती है एवं मुंबई अपने दोनो अंतिम मुकाबले जीत जाता है तो ऐसी संभावना है कि चार टीमें 29 अंकों के साथ लीग स्तर पर अपना सफर समाप्त करें।
अंकों के बराबर होने पर लीग इन चार टीमों की बीच लीग स्तर पर हुए आपसी मुकाबले को वरीयता दी जाएगी।
मौजूदा स्थिति के अनुसार, पुणे 12 अंकों के साथ इन टीमों के बीच अव्वल रहेगी। लीग स्तर पर पुणे ने मुंबई और जमशेदपुर के खिलाफ दोनों मैच जीते हैं। चेन्नईयन और जमशेदपुर को भी इससे लाभ होगा और वे भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।
गोवा अगर एटीके और जमशेदपुर के खिलाफ अपने अंतिम दो मैच जीत जाती है तो वह 30 अंकों के साथ लीग स्तर के अंत में 30 अंकों के साथ मजबूत स्थिति में होगी। ऐसे में बाकी की तीन टीमों के 29-29 अंक रह जाएंगे और ऐसी स्थिति में पुणे का रास्ता साफ हो जाएगा।
पुणे अपने अंतिम मैच में शुक्रवार को दिल्ली डायनामोज से भिड़ेगी। कप्तान मार्सेलिन्हो और डिएगो कार्लोस निलंबित होने के कारण अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे और ऐसी स्थिति में हालांकि पुणे के लिए दिल्ली को हराना मुश्किल होगा क्योंकि यह टीम काफी अच्छा खेल रही है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
नेशनल2 days ago
रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए जारी किया निर्देश, ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस