IANS News
माइक्रोफाइनेंस संस्थानों की वृद्धि दर 43 फीसदी : एमएफआइएन रिपोट
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (एनबीएफसी-एमएफआइज) ने 43 फीसदी का वार्षिक विकास दर्ज किया है। माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम त्रैमासिक माइक्रोमीटर रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क एनबीएफसी-एमएफआइज के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त पहला सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन (एसआरओ) और एक उद्योग संगठन है।
एमएफआइएन माइक्रोमीटर रिपोर्ट में बताया गया कि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में माइक्रोफाइनेंस उद्योग का कुल कर्ज पोर्टफोलियो 1,23,343 करोड़ रुपये रहा। प्रमुख कर्जदाताओं में बैंक की हिस्सेदारी 37 फीसदी, एनबीएफसी-एमएफआइज की 32 फीसदी, एसएफबीज की 22 फीसदी, एनबीएफसी की 8 फीसदी, अैर गैर लाभकारी एमएफआइज की 1 फीसदी रही।
एनबीएफसी-एमएफआइज का समुचित सकल लोन पोर्टफोलियो (जीएलपी) 42,701 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इसमें बीसी पोर्टफोलियो भी शामिल है।
एनबीएफसी-एमएफआइज का सकल लोन पोर्टफोलियो वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही की 29,800 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल तीसरी तिमाही में 42,701 करोड़ रुपये रहा। इसमें बीसी पोर्टफोलियो भी शामिल है। वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 1.98 करोड़ ग्राहकों की तुलना में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ग्राहकों की कुल संख्या में भी 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में माइक्रोफाइनेंस उद्योग का कुल आकार 1,23,343 करोड़ रुपये रहा और एनबीएफसी-एमएफआइज ने कुल उद्योग पोर्टफोलियो में 33 फीसदी का योगदान दिया। इसमें बकाया लोन राशि की हिस्सेदारी (बीसी पोर्टफोलियो को छोड़कर) 39,916 रुपये रही। बैंकों की हिस्सेदारी 45,649 करोड़ रुपये की लोन राशि के साथ 37 फीसदी रही और 27,506 करोड़ रुपये के बकाया लोन के जरिये स्मॉल फाइनेंस बैंकों की हिस्सेदारी 22 फीसदी रही। कुल सूक्ष्म-ऋण यूनिवर्स में एनबीएफसी और गैर-लाभकारी माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस का हिस्सा क्रमश: 8 फीसदी और 1 फीसदी रहा।
एमएफआइएन के अध्यक्ष राकेश दुबे के अनुसार, पिछली तिमाही में एनबीएफसी-एमएफआइ वर्ग में विकास काफी प्रोत्साहक रहा है। पिछले कुछ महीनों में माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र में इक्विटी निवेश बढ़ा है। कई एनबीएफसी-एमएफआइज ने घरेलू एवं विदेशी निवेशकों से सफलतापूर्वक उल्लेखनीय निवेश जुटाया है। यह इस सेक्टर के लिए अच्छा संकेत है और उद्योग के संभावित एवं भावी विकास में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। विमुद्रीकरण के बाद थोड़ी सी परेशानी के बाद, उद्योग में विकास की गति ने जोर पकड़ा है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान