IANS News
मेरे लिए विविधता महत्वपूर्ण : अदिति राव हैदरी
नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| ‘लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क’, ‘भूमि’ और ‘पद्मावत’ जैसी बिल्कुल अलग-अलग तरह की फिल्में करने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि विविधतापूर्ण सिनेमा उनके लिए महत्वपूर्ण है।
यह पूछे जाने पर कि ज्यादातर बहु-कलाकारों वाली फिल्में उन्होंने क्यों की है तो अदिति ने एक रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स में आईएएनएस को बताया, मैंने विभिन्न प्रकार की मिक्स फिल्में की है। मैंने ‘लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क’, ‘मर्डर-3’ जैसी फिल्मों में काम किया, जहां यह बस एक या दो शख्स के बारे में है, या ‘भूमि’ में काम किया है..मैंने ऐसी कई फिल्में की है और मुझे बहु-कलाकारों वाली फिल्में करने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं हुई, क्योंकि मेरे लिए एक फिल्म पूरी तरह से उसके निर्देशक और टीम के बारे में है, जिनसे एक फिल्म बनती है और पटकथा व किरदार के बारे में है, जिसे मैं निभाती हूं।
अदिति ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के काम करने के तरीके से प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा, पश्चिम के लोगों की तरह जैसे जेनिफर लॉरेंस, नताली पोर्टमैन या ब्रैड पिट और सभी अद्भुत कलाकार..वे विभिन्न प्रकार के मिक्स सिनेमा में काम करते हैं। इसलिए, यहां तक कि मैं भी उन लोगों के काम करने के तरीके से प्रेरित हूं और विभिन्न प्रकार की मिक्स फिल्में करना चाहती हूं।
अभिनेत्री ने कहा, मुझे लगता है कि विविधता मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्में भावनाओं के बारे में होती है और भावनाओं की कोई भाषा नहीं होती, वे सार्वभौमिक हैं, तो इसलिए वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि पूरे भारत के दर्शक उनकी फिल्में देख रहे हैं और देश के कुछ बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।
अदिति जो पिछले सप्ताह घड़ी कंपनी स्वैच के समर-स्प्रिंग संग्रह का अनावरण करने के लिए चेन्नई में थीं, उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र, सीमाओं या भाषा के बारे में नहीं है। यह एक निर्देशक और उसकी टीम के बारे में है, जो फिल्म बनाती है। यह उनका दृष्टिकोण होता है और वह पूरी तरह से खुद को उनके नजरिए से किरदार में ढाल लेती है।
अदिति दोबारा मणिरत्नम के साथ काम करने का मौका मिलने पर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मकार के साथ काम करना वास्तव में अच्छा लगता है, क्योंकि वह एक तरह से उनके किरदार को लेकर उन्हें चुनौती देते हैं और वह चुनौती लेने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार