Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सर्जरी बाद मरीज की देखभाल के लिए मेदांता में नई तकनीकी

Published

on

Loading

गुरुग्राम, 27 फरवरी (आईएएनएस)| सर्जरी के बाद अब मरीज को अस्पताल में बिस्तर से चिपके रहने की जरूरत नहीं है। एक ऐसी प्रौद्योगिकी आई है जिससे मरीज वार्ड में चलता-फिरता भी रहेगा तो उसकी रिकवरी की रिपोर्ट उसके डॉक्टर व नर्स को वायरलेस संदेश मिलता रहेगा। ‘पेशंट सेफ्टीनेट सिस्टम’ यानी रोगी सुरक्षा प्रणाली की यह तकनीकी अभी देश में सिर्फ गुरुग्राम स्थित मेदांता द मेडिसिटी मल्टीस्पेशियेलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुई है।

गुरुग्राम स्थित मेदांता द मेडिसिटी और चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अमेरिका की अग्रणी कंपनी मैसिमो ने मंगलवार को अस्पताल में पेशंट मॉनिटरिंग एंड रिकवरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने को लेकर एक समझौता किया।

इस मौके पर मेदांता द मेडिसिटी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि रेडियस-7 एक बेहतरीन प्रौद्योगिकी है और इससे मरीजों की हिफाजत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह कोई महंगी प्रौद्योगिकी भी नहीं है जिससे मरीजों पर खर्च का बोझ पड़ेगा।

डॉ. त्रेहन ने बताया कि महज 700-800 रुपये में मरीज करीब सप्ताह भर अस्पताल में भर्ती के समय इसका इस्तेमाल कर सकता है।

मेसिमो के प्रेसिडेंट (वल्र्डवाइड) जॉन कोलमेन ने कहा, दक्षिण एशिया में सबसे पहले इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल मेदांता में हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों की निगरानी करना डॉक्टरों के लिए सुगम हो जाएगा।

मेंदाता स्टीट्यूट ऑफ क्रिटिकल केयर एंड एनेस्थेसियोलॉजी के चेयरमैन डॉ. जतिन मेहता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सर्जरी के बाद मरीज को गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में रखा जाता है, जहां डॉक्टर व नर्स उनकी विशेष निगरानी करते हैं। लेकिन आईसीयू से वार्ड में भेजने पर मरीज की रिकवरी के लिए उनका चलना-फिरना जरूरी है। बिस्तर पर ज्यादा रहने से बेडशोर जैसी तकलीफ बढ़ जाती है। ऐसे में रेडियस-7 मरीजों के लिए कारगर साबित होगा।

उन्होंने कहा, इससे न सिर्फ मरीजों को रिकवरी में मदद मिलेगी, बल्कि गंभीर हालत में उनकी निगरानी में भी सहूलियत मिलेगी। दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों की हृदय गति, रक्त में हेमोग्लोबीन की मात्रा, ऑक्सीजन संतृप्तता आदि की देखभाल काफी अहम होती है। इसके अब मरीजों को बिस्तर पर रहने की जरूरत नहीं है। उनके शरीर में लगी मशीन से डॉक्टर व नर्स को इसकी जानकारी मिलती रहेगी।

डॉ. मेहता ने बताया कि बहरहाल रेडियस-7 का इस्तेमाल दिल के मरीजों के लिए किया जाएगा।

मैसिमो के दक्षिण एशिया प्रमुख भरत मोटीरियो ने इसकी कार्यविधि की जानकारी देते हुए बताया कि रेडियस-7 पहने मरीज के बारे में उनकी हृदय गति, रक्त संचार, ऑक्सीजन संतृप्तता के जरिये गंभीर स्थिति के संकेत मिलते हैं तो इसकी सूचना डॉक्टर व नर्स के पास मशीन के जरिए चली जाती है। नर्स को पेजर पर सूचना दी जाती है। अगर एक नर्स ने 30 सेकंड में सूचना प्राप्त नहीं की तो दूसरी नर्स के पेजर पर यह सूचना दी जाती है। रेडियस-7 वार्ड में 25-30 मीटर के रेडियस में काम करता है।

उन्होंने बताया कि अमेरिका व यूरोप में इसका इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है और वहां यह मरीजों के लिए उपयोगी साबित हुआ है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending