IANS News
‘परी’ सामान्य भारतीय हॉरर फिल्मों की तरह नहीं : प्रेरणा अरोड़ा
मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा कि अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘परी’ सामान्य भारतीय हॉरर फिल्मों की तरह नहीं है। अरोड़ा ने कहा, ‘परी’ भारत की सामान्य हॉरर फिल्मों की तरह नहीं है, जिसमें अलग-अलग तरह की आवाजें हों। इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से अलग है। इस हॉरर फिल्म को लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से इस तरह जोड़ा जाएगा कि दर्शक दंग रह जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दर्शकों ने इससे पहले अनुष्का का यह रूप नहीं देखा होगा।
प्रेरणा ने कहा, इससे पहले उन्होंने एक फिल्म (फिल्लौरी) में भूतनी का किरदार निभाया है, लेकिन वह मजाकिया था। ‘परी’ में उनका किरदार बेहद अलग है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में किसी अभिनेत्री ने इस तरह की भूमिका निभाई होगी।
इस फिल्म के रिलीज होने के बाद आपको जून में मस्ती से भरी फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ देखने को मिलेगी, जिसे अंशु त्रिखा ने निर्देशित किया है।
त्रिखा ने कहा, मेरी हर फिल्म में एक अलग कहानी होती है। इसमें सामान्य कहानी बताई गई है और मेरा मानना है कि सामान्य कहानियों को दर्शाना बहुत मुश्किल होता है। जी हां, यह सामान्य है और इसके गाने मेरे लिए चिंता का मुख्य विषय रहे।
इस फिल्म के किसी प्रकार से छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित रोमांटिक दृश्यों को दिखाए जाने के बारे में अंशु ने कहा, यह छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म नहीं है। यह दिल्ली की शादी पर आधारित है। इसमें दिखाए जाने वाले परिवार अमीर घराने से है। बड़े घर और महंगी गाड़ियां जैसे।
अंशु ने कहा, इसमें यह दिखाया गया है कि फिल्म का नायक एक झगड़े में फंस जाता है। ऐसे में लड़की के पिता को यह बिल्कुल पसंद नहीं आता कि उनका दामाद एक ऐसा इंसान हो, जो सड़क किनारे किसी भी व्यक्ति से उलझ जाता है। मेरा यह मानना है कि यह वास्तविक है।
निर्देशक ने कहा, हम भी नहीं चाहेंगे कि हमारे बेटे सड़क पर लड़ाई करते फिरें। हालांकि, नायक ने इस फिल्म में ऐसा किसी कारण से किया है। यह अक्सर होता है दूसरे की भलाई के लिए। यह उसकी विशिष्टता है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार