IANS News
आईएसएल-4 : जमशेदपुर को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा गोवा
जमशेदपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)| फराना कोरोमिनास के दो और मैनयुएल लैंजारोटे के एक गोल के दम पर एफसी गोवा ने रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 3-0 से मात देकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों के लिए यह मैच एक तरीके से करो या मरो का मुकाबला था। गोवा को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत या ड्रॉ चाहिए था, वहीं पहली बार लीग में खेल रही जमशेदपुर को सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ जीत चाहिए थी।
इसी के साथ सेमीफाइनल की चारों टीमों का फैसला हो चुका है। बेंगलुरू एफसी ने 40 अंकों के साथ पहले और चेन्नइयन एफसी ने 32 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इन दोनों के अलावा गोवा और एफसी पुणे सिटी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमों के 30-30 अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण गोवा तीसरे और पुणे चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है।
मेजबान टीम को मैच की शुरुआत खराब रही और 7वें मिनट में उसके गोलकीपर सुब्रत पॉल को रेड कार्ड मिला। यहां से मेजबान टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
कोरोमिनास ने 29वें मिनट में गोल करते हुए गोवा को 1-0 से आगे कर दिया। इस सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने वाले कोरोमिनास का यह 17वां गोल था।
पहला हाफ 1-0 से गोवा के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में गोवा ने अपने खेल को बेहतर किया और 51वें मिनट में कोरोमिनास ने दूसरा गोल दाग कर मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। जमशेदपुर को 55वें मिनट में पहला गोल करने का मौका मिला लेकिन अजुका सइ मौके को भुना नहीं पाए।
गोवा को तीसरे गोल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। मैच के 69वें मिनट में लैंचारोटे ने टीम का तीसरा और इस मैच का अपना पहला गोल किया।
मैच के 75वें मिनट में इस मैच में उसी गलती का रिपीट टेलीकास्ट देखा गया जो सुब्रत पॉल ने किया था। इस बार गोवा के गोलकीपर नवीन कुमार ने पेनाल्टी बॉक्स के बाहर आकर गेंद को हाथ से रोकने की कोशिश की और रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखा। दिया। अब दोनों टीमें 10-10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थीं।
गोवा 10 खिलाड़ियों के साथ रहकर भी अपने 3-0 के स्कोर को बचाने में पूरी तरह से सफल रही और इसी के साथ उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार