खेल-कूद
आपस में भिड़े क्रिकेटर वॉर्नर और डि कॉक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर डि कॉक के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि दोनो में किसी बात को लेकर बहस हुई और बाद में बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई।
आपको बता दें कि इन दिनों दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। जानकारी के मुताबिक घटना पहले टेस्ट के चौथे दिन की है। बताया जा रहा है कि टी ब्रेक के दौरान दोनो खिलाड़ी किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनो खिलाड़ियों की सीढ़ियों पर किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो रही है।
वीडियो में डेविड वार्नर कुछ ज्यादा ही गुस्से में दिख रहे हैं। जिस पर बीच-बचाव करते हुए साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और एक अन्य खिलाड़ी वार्नर को मौके से ड्रेसिंग रूम के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी का पता चलने पर तौलिया लपेटे ही दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस आते हैं। जिस पर वार्नर की उनसे भी कुछ कहासुनी होती है।
मामला बढ़ने पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ उपकप्तान वार्नर को अंदर लेकर जाते दिख रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज लीक होने के बाद दोनों खिलाड़ियों की मुसीबत बढ़ सकती है। सीसीटीवी वीडियो दक्षिण अफ्रीकी आउटलेट इंडीपेंडेंट मीडिया ने सबसे पहले जारी किया, तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने डरबन में हुई घटना पर कहा है कि जब तक जांच पूरी नही हो जाती इस पर कोई टिप्पणी नही की जा सकती।
David Warner is no saint but if he is this fired up, very likely that something nasty must have been said by Quinton de Kock. Will be interesting to know the whole story. #SAvAUS pic.twitter.com/uHpT7jUVUO
— Aditya (@forwardshortleg) March 5, 2018
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार