IANS News
देश के विकास के लिए नेताओं के बजाय आदर्शो की जरूरत : येचुरी
कोलकाता, 5 मार्च (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि देश को नेताओं के बजाय प्रभावोत्पादक आदर्शो की जरूरत है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी को बेदखल करने के लिए इन सिद्धांतों के आधार पर एक वैकल्पिक ताकत पैदा करने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘सत्ताधारी दल के दमन’ से छुटकारा पाने के लिए देशभर में मजबूती के साथ जनांदोलन चलाने का आह्वान किया।
येचुरी ने यहां पार्टी के 25वें राज्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, हमें देश के विकास के लिए नेताओं की नहीं बल्कि नए आदर्शो की जरूरत है। हमें मौजूदा केंद्र सरकार का विकल्प तैयार करना होगा, जो वैकल्पिक सिद्धांतों के आधार पर होगा, जिससे हम उनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सकें।
उन्होंने कहा, अगर हम देश के शासकों के खिलाफ जनांदोलन को मजबूत नहीं करेंगे तो हम न तो खुद को जारी अत्याचार से मुक्त करा पाएंगे और न ही वर्तमान व आने वाली पीढ़ियों को बेहतर जिंदगी दे पाएंगे।
उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक व सामाजिक उत्पीड़न बढ़ रहे हैं। बेरोजगारी के मसले का समाधान करने के लिए मौजूदा सरकार को परिसंपत्तियों की लूट को रोकना होगा, कृषि सुधार और बुनियादी ढांचागत विकास पर जोर देना होगा।
येचुरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, मौजूदा दौर में देश में संसाधनों की कमी नहीं है लेकिन संसाधनों की लूट हो रही है। गरीबों को और गरीब बनाया जा रहा है जबकि अमीर ज्यादा समृद्ध हो रहे हैं। देशभर में आर्थिक व सामाजिक उत्पीड़न रोज बढ़ते जा रहे हैं।
उन्होंने देश के साम्यवादी आंदोलन में बंगाल के योगदान को याद किया और कहा कि प्रदेश के वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे जनांदोलन की जमीन तैयार करें और इसे आगे ले जाएं क्योंकि बंगाल की भागीदारी के बगैर साम्यवादी आंदोलन आगे नहीं बढ़ सकता है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एक ही थाली में खाकर लूट-खसोट करते हैं कांग्रेस, कम्युनिस्ट, झामुमो व राजद वालेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा