Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

कम्प्यूटेक्स शो : भारत, ताइवान के बीच कारोबार को मिलेगा बढ़ावा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)| ताइवान के अग्रणी ट्रेड प्रमोशन संगठन ताइवान एक्सटर्नल ट्रेड डेवलपमेन्ट काउंसिल (टीएआईटीआरए) ने मंगलवार को यहां ग्लोबल आईसीटी एवं आईओटी शो कम्प्यूटेक्स के इस साल के संस्करण का ऐलान किया। इसके अलावा स्मार्ट एशिया इंडिया और ताइवान एक्सीलेन्स शो की भी घोषणा की गई, जिसका आयोजन 4 से 6 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर में किया जाएगा। भारत-ताइवान संबंधों पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया आईटी के अध्यक्ष चंपक राज गुर्जर ने कहा, कम्प्यूटेक्स और स्मार्ट एशिया ताइवानी एवं भारतीय आईटी खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन शो हैं जो उन्हें भावी साझेदारों से मिलने का मौका प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा, भारत-ताइवान इकोनोमिकल को-ऑपरेटिव एग्रीमेन्ट पर हस्ताक्षर किए जाने से भी भारत और ताइवान के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। यह समझौता तकनीकी सहायता, इनोवेशन, उद्यमिता एवं कारोबार के मुख्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देगा।

टीएआईटीआरए के प्रदर्शनी विभाग के उपकार्यकारी निदेशक जेम्स कुओ ने कहा, ताइवान हाईटेक विनिर्माण से इनोवेशन उन्मुख अर्थव्यवस्था की ओर रुख कर रहा है। इसकी स्मार्ट तकनीक और स्मार्ट सिटी समाधान ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर ली है। कम्प्यूटेक्स एवं स्मार्ट एशिया के माध्यम से भारत और ताइवान के बीच कारोबार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा तथा इससे उद्योग जगत के बीच साझेदारियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा, भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, यह सूचना प्रोद्यौगिकी क्षेत्र में तेजी से वृद्धि कर रहा है। भारत को सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। ताइवान और भारत दोनों प्रगतिशील देश हैं और आपसी सहयोग एवं साझेदारी से प्रगति को बढ़ावा दे सकते हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending