नेशनल
सईद के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
नई दिल्ली| जम्मू एवं कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पाकिस्तान को श्रेय देने संबंधी मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के बयान को लेकर सोमवार को राज्यसभा में हंगामा हुआ, जिससे सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई। विपक्षी दलों ने इसे राष्ट्र-विरोधी करार दिया है। कांग्रेस नेता शांतारमण नाईक ने सदन में मुद्दा उठाते हुए कहा, “जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कल (रविवार)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में शपथ ली। इसके बाद संवाददाता सम्मेलन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, वह न सिर्फ विवादास्पद बल्कि राष्ट्र को आहत करने वाला है।”
नाईक के अनुसार, “मुफ्ती ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक उस पार की वजह से संपन्न हो पाए। उन्होंने पाकिस्तान की ओर संकेत किया। इसके बाद उन्होंने आतंकवादियों और हुर्रियत का नाम लिया। उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय इन तीनों को दिया।”
कांग्रेस के ऐसा कहने पर विपक्षी नेता ‘शेम, शेम’ के नारे लगाने लगे।
नाईक ने कहा, “बयान राष्ट्र विरोधी है। भाजपा के प्रवक्ता तुरंत ही बचाव की स्थिति में आ गए और कहा कि यह ‘गलत’ बयान है। भाजपा खुद शर्मशार है। मैं यह कहूंगा कि यह पद की शपथ का उल्लंघन है। शपथ-ग्रहण के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने राष्ट्र विरोधी ताकतों के प्रति निष्ठा दिखाते हुए शपथ का उल्लंघन किया।”
उन्होंने कहा, “दूसरी बात, निर्वाचन आयोग की क्या जिम्मेदारी रही? यह निर्वाचन आयोग और सुरक्षा बल और जम्मू एवं कश्मीर जनता है, जिन्होंने यह संभव कर दिखाया। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इनमें से किसी को श्रेय नहीं दिया।”
उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा।
उनके द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद जनता दल (युनाइटेड) के नेता के.सी.त्यागी ने कहा कि भाजपा ने भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों की हत्या कर दी।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हालांकि यह कहकर स्थिति संभालने की कोशिश की कि राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय वहां की जनता को जाता है। लेकिन विपक्ष का हंगामा नहीं थमा।
नेशनल
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। विधानसभा का कार्यकाल आज यानी 26 नवंबर तक ही है। नए मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख तय नहीं है। तब तक शिंदे कार्यवाहक सीएम रहेंगे।
इस बीच महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन की रूपरेखा लेकर चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीट हासिल की हैं। जिसमें बाजेपी अकेली 135 सीटों पर कब्जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
बीजेपी की महाराष्ट्र में ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 41 सीट पर जीत दर्ज की है। मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे है।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुंभ में प्रवाहित होगी कला, संस्कृति और अध्यात्म की त्रिवेणी