IANS News
यूपीईएस बिजनेस कॉन्क्लेव में क्वांटम के छात्र छाए
देहरादून, 6 मार्च (आईएएनएस)| यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के देहरादून कैंपस में 4 और 5 मार्च को आयोजित यूपीईएस बिजनेस कॉन्क्लेव 2018 में क्वांटम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को एक बयान में कहा गया कि 4 और 5 मार्च को हुए कार्यक्रम में कुल 6 प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें से तीन प्रतियोगिताओं में क्वांटम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। इन 6 प्रतियोगिताओं में नेगोशिएटर, एचआर रिसॉल्व, क्रैककेट, ऐडकिंग्स, ब्रैंड वार्स और नेशनल बिजनेस प्लान कॉम्पिटिशन शामिल थीं।
एचआर रिसॉल्व के क्विज और केस स्टडी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को ओबी, एचआर और इंडस्ट्रियल रिलेशन के ज्ञान के आधार पर परखा गया। इसमें क्वांटम यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल की छात्रा हरप्रीत कौर ने 10,000 रुपये का पहला पुरस्कार जीता।
बिजनेस कॉन्क्लेव का दूसरा फ्लैगशिप मार्केटिंग इवेंट ब्रैंड वार्स था। इस प्रतियोगिता में पुष्कर राज कपूर, गौरांगी माथुर और हरप्रीत कौर की टीम ने ब्रैंड वॉर्स प्रतियोगिता जीती।
यूपीईएस के स्कूल ऑफ बिजनेस में 4 और 5 मार्च को क्रैककेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्वांटम यूनिवर्सिटी की गौरांगी माथुर और उनकी टीम को दूसरा स्थान मिला। उन्हें 7 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 10 हजार रुपये का था।
क्वांटम बिजनेस स्कूल के छात्रों ने प्रतियोगिता में अपनी जीत का क्रेडिट अपने प्रोफेसरों को दिया। पुष्कर राजकपूर का कहना था कि क्वांटम के प्रोफेसरों की बदौलत ही उन्होंने और उनके दूसरे साथियों ने यूपीईएस के बिजनेस कॉन्क्लेव में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
क्वांटम स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक डॉ. रोहित कुशवाहा ने विजेता छात्रों से कहा, आपने बेहतरीन ढंग से यूनिवर्सिटी के बाहर अपने टैलेंट का नजारा पेश किया। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में अपने संस्थान के छात्रों को भेजते रहेंगे, ताकि कैंपस के बाहर अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आए।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला