IANS News
पाकिस्तानी कलाकारों को आतंकवाद के खिलाफ बोलना चाहिए : अश्विनी धीर
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)| फिल्मकार अश्विनी धीर ने कहा है कि वह भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को लेने के विरोध में नहीं हैं लेकिन उन्हें लगता है कि पाकिस्तानी कलाकारों को दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करने वाले मुद्दों पर बोलना चाहिए। धीर को यह बहस अजीब लगती है कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिया जाना चाहिए या नहीं।
धीर ने आईएएनएस से कहा, मैं इन प्रतिबंधों के बारे में बहुत अजीब महसूस करता हूं। अगर आप किसी चीज पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, तो हवा और पानी पर प्रतिबंध लगाइए जो हमारे देश में बाहर से आते हैं। यह तो लोगों के मुकाबले अधिक तेजी से फैलते हैं।
उन्होंने कहा, मैं प्रतिबंध के समर्थन या विरोध में नहीं हूं। अगर मुझे विकल्प चुनना हो तो मैं अपनी फिल्म में भारतीय कलाकारों को वरीयता दूंगा। लेकिन, अगर मुझे लगता है कि कोई विशेष पाकिस्तानी कलाकार अच्छा कलाकार है और भारतीय अखंडता के खिलाफ नहीं है तथा सच्चाई के लिए बोलना चाहता है तो मुझे उसे अपनी फिल्म में लेने में कोई परेशानी नहीं है।
साल 2016 में बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध को लेकर आवाजें उठी थीं, जब भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव का असर भारतीय मनोरंजन उद्योग पर होने लगा था। पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और पाकिस्तानी सिनेमाघरों ने भारतीय फिल्मों को हटा दिया गया था। जम्मू और कश्मीर के उरी में 18 सितंबर को आतंकवादी हमले के बाद यह प्रतिबंध लगा था। इस हमले में 19 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी।
यह मुद्दा बीते महीने दोबारा फिर से तब गरमा गया जब केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयार्क’ में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के गीत ‘इश्तेहार’ को किसी और द्वारा गवाया जाना चाहिए था। सुप्रियो ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में अस्थाई प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।
धीर ने कहा कि उनका सख्ती से मानना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को आतंकी हमलों पर चुप रहने के बजाए इसके खिलाफ बोलना चाहिए।
उन्होंने कहा, आप किसी भी देश के हों, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान या अमेरिका, आपको इसके खिलाफ बोलना चाहिए। इसके अलावा, मुझे पाकिस्तानी कलाकारों से कोई परेशानी नहीं है। हमें जीवन में बड़ा सोचना चाहिए और बड़ा करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।
धीर ‘सन ऑफ सरदार’, ‘गेस्ट इन लंदन’ और ‘वन टू थ्री’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वह ‘चिड़ियाघर’ और ‘लापतागंज’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों का निर्माण भी कर चुके हैं।
उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है’ का लेखन, निर्माण और निर्देशन किया है। इसमें एक भ्रष्ट और मजाकिया नेता की कहानी है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला