IANS News
कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, 7 गिरफ्तार
कोलकाता, 7 मार्च (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में वाममोर्चा के एक छात्र संगठन के सात सदस्यों को बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, 22-29 वर्ष के छह युवकों और एक युवती को मुखर्जी की प्रतिमा को विकृत करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त राजीब कुमार ने ट्वीट कर कहा, किसी भी प्रकार की तोड–फोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी धुर वामपंथी छात्र संगठन से संबद्ध रखते हैं जिसका नाम ‘रेडिकल’ है। इनमें से छह कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय के हैं।
बाद में पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने घटना की निंदा की।
उन्होंने कहा, चाहे यह वामपंथी हों या किसी अन्य पार्टी के सदस्य हों, मैं सभी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं की बेइज्जती करने से दूर रहने की चेतावनी देता हूं। अगर कोई भविष्य में ऐसा करेगा तो यह उसके द्वारा की गई अंतिम कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा, वे अभी पुलिस की हिरासत में सुरक्षित हैं, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उनके साथ क्या होगा, इसकी गारंटी कोई नहीं दे सकता।
घोष ने दक्षिण कोलकाता में क्षतिग्रस्त प्रतिमा के सामने गुरुवार को सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने के लिए कहा जहां भाजपा मुखर्जी की प्रतिमा को दूध से साफ करेगी।
पश्चिम बंगाल भाजपा के महासचिव सयांतन बसु ने एक बयान में कहा, हम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के कृत्य की निंदा करते हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हैं और साथ ही यह संदेश भी देना चाहते हैं कि आप इस शर्मनाक कृत्य से पश्चिम बंगाल के निर्माण में मुखर्जी के योगदान को मिटा नहीं सकते।
प्रतिमाओं को गिराने का यह सिलसिला सोमवार को त्रिपुरा में रूसी साम्यवादी क्रांति के नेता लेनिन की प्रतिमा को कथित रूप से भाजपा व आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वार ढहाए जाने के बाद शुरू हुआ, जिसके बाद तमिलनाडु में द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक पेरियार की प्रतिमा में तोड़फोड़ की गई और फिर कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को तोड़ा गया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला