IANS News
गुटों में विभाजित हो रहा समाज चिंता का विषय : राहुल
सिंगापुर, 8 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिन के विदेश दौरे के दौरान गुरुवार को सिंगापुर में थे। यहां से वह मलेशिया भी जाएंगे। गांधी ने यहां कहा कि गुटों में विभाजित हो रहा समाज आज भारत के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर सुकून और शांति के प्रति कम चिंतित होने का भी आरोप लगाया।
गांधी ने सिंगापुर में भारतीय मूल के सीईओ से मुलाकात की और भारत में नौकरियों, निवेश और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज को एक व्यवस्था के तौर पर देखती है, जिसमें संतुलन बना रहना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिसंबर में अपनी मां सोनिया से शासन की बागड़ोर संभालने के बाद से वह नई कांग्रेस का सूत्रपात करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम समाज को एक व्यवस्था के तौर पर देखते हैं, जिसमें संतुलन बना रहना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ, भाजपा सुकून व शांति लेकर कम चिंतित है। हम समाज के ध्रुवीकरण का बहुत ही गंभीर खतरे और उससे होने वाले जोखिम को देख रहे हैं।
कथित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के संदर्भ में भाजपा द्वारा पिछली संप्रग सरकार को लगातार निशाना बनाने पर गांधी ने कहा कि 2012 से 2014 के बीच व्यवस्था को अस्थिर कर दिया गया था।
पिछले साल दिसंबर में दिल्ली की एक अदालत ने 2जी आवंटन मामले में धनशोधन और भ्रष्टाचार के सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 2014 में कांग्रेस की हार के लिए इन्हीं आरोपों को जिम्मेदार ठहराया गया था।
गांधी आठ से 10 मार्च के सिंगापुर और मलेशिया दौरे पर हैं।
उन्होंने कहा, हमने 2012 में एक तूफान का सामना किया था। 2012 से 2014 के बीच व्यवस्था को अस्थिर कर दिया गया, जिसका परिणाम हमने देखा। हमारे पास साफ-सुथरी योजना एक नया अवसर है। हम अपको एक नई कांग्रेस पार्टी सामने लाएंगे जो आपके जन्मजात मूल्यों को आगे ले जाएगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर ग्रामीण आबादी पलायन कर रही है। उन्होंने कहा, हमारे पास चुनौतियां हैं। हम शांतिपूर्ण परिवर्तन की आकांक्षा रखते हैं जिसमें सबका का साथ मिले।
गांधी ने नौकरियों, निवेश और मौजूदा आर्थिक हालात समेत कई मसलों पर सिंगापुर की कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ के साथ बातचीत की।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम