IANS News
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय एथलेटिक टीम घोषित
नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शनिवार को भारतीय दल की घोषणा कर दी। एएफआई के अध्यक्ष अदिल जे. सुमारिवाला ने कहा कि इस 31 सदस्यीय टीम का चुनाव पटियाला में फेडरेशन कप की समाप्ति के बाद हुई चयन समिति की बैठक में किया गया।
गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक चलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चुनी गई इस 31 सदस्यीय एथलेटिक टीम में 18 पुरुष और 13 महिला एथलीट शामिल हैं।
भारतीय एथलेटिक टीम :
पुरुष
जिनसोन जॉनसन (1500 मीटर), धारुन अय्यास्वामी (400 मीटर बाधा दौड़, 4 गुणा 400 मीटर रिले), तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद), सिद्धार्थ यादव (ऊंची कूद), श्रीशंकर (लंबी कूद), अरपिंदर सिंह (तिहरी कूद), राकेश बाबू आर्यन वीरतिल (तिहरी कूद), तजिंदर पाल सिंह तूर (गोला फेंक), नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), विपिन कसाना (भाला फेंक), इरफान कोलोथुम थोडी (20 किलोमीटर पैदल चाल), मनीष सिंह रावत (20 किलोमीटर पैदल चाल), मुहम्मद अनस याहिया (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), जीवन कारेकोप्पा सुरेश (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), अमोज जैकब (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), कुन्हु मुहम्मद पुथनपुरक्कल (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), जिथु बेबी (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस) और अरोकिया राजीव (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)।
महिला :
हीमा दास (200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस और चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), सुरिया लोगानाथन (10,000 मीटर रेस), नयना जेम्स (ऊंची कूद), नीना पिंटो (ऊंची कूद), सीमा पुनिया (चक्का फेंक), नवजीत कौर ढिल्लन (चक्का फेंक), पुर्णिमा हेमब्रम (हेप्टाथलन), सौम्या बेबी (20 किलोमीटर पैदल चाल), खुशबीर कौर (20 किलोमीटर पैदल चाल), पुवम्मा राजु मचेतीरा (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), सोनिया बैश्या (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस), सारिताबेन लक्ष्मणभाई गायकवाड (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस) और जुआना मुर्मू (चार गुणा 400 मीटर रिले रेस)।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम