IANS News
वाइन का वैश्विक उत्पादन 2017 में सबसे निचले स्तर पर
लंदन, 11 मार्च (आईएएनएस)| वाइन के वैश्विक उत्पादन में 2017 में पिछले 50 सालों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि दुनिया के तीन शीर्ष वाइन उत्पादकों – फ्रांस, स्पेन और इटली में अत्यधिक गर्मी और सर्दी का मौसम रहा, जो कि वाइन उत्पादन के लिए मुफीद नहीं है।
द गार्जियन की रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि जो क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए उनमें रियोजा और प्रोसेस्को वाइन का उत्पादन होता है, जो सुपरमार्केट में बड़े पैमाने पर बिकनेवाले किफायती वाइन्स हैं।
हाई एंड वाइन व्यापारी बेरी ब्रॉस एंड रूड के मुख्य कार्यकारी डान जागो का कहना है, पिछले साल बने वाइन अब बाजार में आएंगे। लेकिन सस्ते वाइन की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा।
जागो ने कहा, पिनोट ग्रिगियो या जेनेरिक स्पेनिश रेड्स की कीमतों में 10 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और देखना होगा कि खुदरा बिक्रेता कितनी कीमतें बढ़ाते हैं।
उन्होंने कहा, प्रोसेक्को का उत्पादन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, तो अब मात्रा कम है, इसलिए दाम अधिक है।
द गार्जियन की रिपोर्ट में कहा गया कि इंटरनेशल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ विन एंड वाइन का अनुमान है कि 2017 में वाइन के वैश्विक उत्पादन में 8 फीसदी की गिरावट आई है और यह 24.70 अरब हेक्टोलीटर रही। यह 1961 के बाद से सबसे कम उत्पादन है।
एक हेक्टोलीटर में 133 बोतल वाइन होते हैं। तो कुल 2.9 अरब बोतल कम वाइन का उत्पादन हुआ है।
पिछले महीने, बोर्डेएक्स वाइन काउंसिल ने कहा था कि फ्रांस के सबसे बड़े वाइन उत्पादक क्षेत्र में 40 फीसदी उत्पादन गिरा है और सेंट एमिलियन में वाइन के कच्चे माल की खेती पर कठोर मौसम की सबसे ज्यादा मार पड़ी है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम