Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मंगल के लिए अगले साल से उड़ान भरेंगे रॉकेट : मस्क

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 12 मार्च (आईएएनएस)| अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स 2019 में मंगल ग्रह पर रॉकेट भेजने के लिए तैयार हो जाएगी।

‘सीएनएन’ के मुताबिक, टेक्सास के ऑस्टिन में जारी एसएक्सएसडब्ल्यू महोत्सव के दौरान मस्क ने कहा, हम एक यान पर फिलहाल काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, और हम संभावित रूप से अगले साल छोटी उड़ानों को भेजने में सक्षम हो जाएंगे।

मस्क ने पिछले साल कहा था कि उनका मंगल रॉकेट जिसे बीएफआर या बिग फाल्कन रॉकेट कहा जाता है, वह एक दिन में शहर से शहर लोगों को अविश्वसनीय रूप से बेहद कम समय में यात्रा करा सकता है। इस तरह न्यूयार्क से शंघाई जाने में 30 मिनट लगेंगे।

‘सीएनएन’ के अनुसार, मस्क ने उस समय बीएफआर के 2020 तक मंगल पर पहुंचने की उम्मीद जताई थी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending