IANS News
ईसीएस ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे छोटा मिनी पीसी-लीवा क्यू
नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| मदरबोर्ड, मिनी पीसी, नोटबुक्स और मोबाइल डिवाइसेज में ग्लोबल लीडर-एलाईटग्रुप कम्प्यूटर सिस्टम्स (ईसीएस) ने मंगलवार को दुनिया के सबसे छोटे विन्डोज बेस्ड मिनी पीसी के लॉन्च की घोषणा की। नया लीवा क्यू पाकेट साइज का मिनी पीसी है जो आधुनिक इंटेल अपोलो लेक एसओसी प्रोसेसर; 4 जीबी रैम, 32 जीबी ईएमएमसी स्टोरेज और एचडीएमआई 2.0 से युक्त है। लीवा उत्पादों की नई सीरीज 4के कन्टेन्ट प्लेबैक को सपोर्ट करती है।
नया लीवा क्यू अपने ड्यूल नेटवर्क विकल्पों, स्टैण्डर्ड आरजे 45 लैन कनेक्टर, 802.11एसी+, ब्लूटुथ 4.1 वायरलैस कनेक्शन के साथ कनेक्टिविटी के बेहतरीन विकल्प देता है। स्टोरेज की बात करें तो इसका माइक्रो एसडी कार्ड स्लाट 128 जीबी तक के मैमोरी कार्ड का सपोर्ट करता है ।
लीवा क्यू का काम्पैक्ट साइज इसकी खास खूबी है; अपनी तरह का यह सबसे छोटा पीसी मात्र 70 गुणा 70 गुणा 31.4 एमएम साईज और 260 ग्राम वजन से युक्त है। 0.15एल का मिनी पीसी वीजा माउंट के साथ आता है। यह खास तौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल है जो बड़े साईज के एचटीपीसी को बदलना चाहते हैं तथा घर हो या बाहर 4के गुणवत्ता के मनोरंजन का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
शब्द लिवा ‘लिविंग और ‘लाईफ के संयोजन से बना है, जो बेहतर जीवनशैली का संकेत है। आकर्षक उत्पादों द्वारा जीवनशैली को आधुनिक और खूबसूरत बनाना इसका उद्देश्य है। लीवा के स्लीक माडल वायरलैस कनेक्टिविटी से युक्त है जो तारों के झंझट को दूर करते हैं। अपने शानदार फीचर्स, काम्पैक्ट साईज, स्टाइलिश डिजाइन और किफायती दामों के चलते ये घर और कार्यालय के लिए अनुकूल हैं।
लॉन्च के मौके एलाईटग्रुप कम्प्यूटर सिस्टम्स, आईएमएस डिविजन के निदेशक केन चेंग ने कहा, ”ईसीएस हमेशा अपने विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और आधुनिक तकनीकों के साथ आधुनिक समाधान उपलब्ध कराता रहेगा। मिनी पीसी प्रोडक्ट श्रृंखला ईसीएस की कोर दक्षता पर आधारित है। हम चाहते हैं कि उपभोक्ता हमारे आधुनिक उत्पादों का इस्तेमाल कर अपने रोजमर्रा के जीवन को सुगम और आसान बनाएं।
एलाईटग्रुप कम्प्यूटर सिस्टम्स कंपनी लिमिटेड के कंट्री मैनेजर राजशेखर भट्ट ने कहा, ईसीएस में हम आधुनिक डिजाइनों और इनोवेशन्स के साथ लीवा परिवार का विस्तार कर रहे हैं। हम अपनी हर पीढ़ी के उत्पादों में नए फीचर्स, छोटा आकार शामिल करने की कोशिश करते हैं। लीवा की इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमने बाजार में सबसे छोटे पाकेट साइज पीसी लीवा क्यू का ऐलान किया है।
मुख्य फीचर्स और फायदे:
दुनिया का सबसे छोटा 4के पाकेट पीसी
काम्पैक्ट साईज, शानदार परफोर्मेन्स
प्लग एण्ड प्ले, डिजाइन अवधारणा
टीवी/ मानिटर के रिमोट से सिस्टम आन / आफ किया जा सकता है।
कहीं पर भी फिट हो जाता है।
स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी स्लाट
लैन/ वाय-फाय विकल्पों के साथ कहीं भी हो जाएं आनलाईन
डेस्कटाप/ मीडिया स्टेशन के लिए आपका आदर्श रिप्लेसमेन्ट
पीसी फंक्शन्स के साथ कोई समझौता नहीं
कीमत और उपलब्धता
नया लीवा क्यू अधिकृत ईसीएस पार्टनर्स, अन्य रीसेलर चैनलों, ई-कामर्स पोर्टल्स के माध्यम से इस कीमत पर उपलब्ध है
लीवा क्यू 4 जी/32 जीबी, 10 होम के साथ; 15500 रु, कर अतिरिक्त
लीवा क्यू 4 जी/ 32 जीबी, बिना ओएस के; 13500 रु, कर अतिरिक्त
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल23 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला