Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हाथ मिलाने वाले युवक ने की ऐसी नादानी, खतरे में पड़ी पीएम की जिंदगी

Published

on

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वाराणसी के दौरे पर आए थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है साथ ही मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

दरअसल पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम सोशल मीडिया पर जारी हो गया था। इसे एसपीजी ने गंभीरता से लेते हुए इसे सुरक्षा में चूक माना। इसको लेकर एसपीजी ने मंगलवार को जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की।

सोशल प्लेटफॉर्म पर इस जानकारी को शेयर करने वाला युवक अनुपम कुमार पांडेय निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर युवक के खिलाफ मंगलवार रात ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्ट के सेक्शन 5 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें इस युवक ने पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए फेसबुक पर तस्वीर भी अपलोड कर रखी है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए युवक के पिता जौनपुर में आयुर्वेद के चिकित्साधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पूछताछ के दौरान परिवारीजनों ने दावा किया कि अनुपम दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से जुड़ा था। तबीयत खराब होने के चलते वह वाराणसी आ गया।

नेशनल

मुंबई पुलिस ने पकड़े 2.3 करोड़ रुपये, 12 लोग गिरफ्तार

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में 12 लोगों के पास से 2.3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण EC के निर्देश पर गठित निगरानी टीम नकदी, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनों जैसी वस्तुओं को लेकर भी सतर्क हैं. पुलिस की मानें तो आज शुक्रवार की सुबह तक की गई कागजी कार्रवाई और पूछताछ के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो नकदी ले जा रहे बारह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो बाद में आयकर विभाग को जांच के लिए सौंप दिया गया.

12 लोग गिरफ्तार

तलाशी के दौरान नकदी लेकर जा रहे ये लोग न तो नकदी से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट प्रस्तुत कर सके और न ही वे इतनी बड़ी रकम ले जाने का कारण बता पाए। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित निगरानी टीम नकदी, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनों जैसी वस्तुओं को लेकर अलर्ट है। शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में सुबह तक कागजी कार्रवाई की गई। पूछताछ के बाद पैसे को जब्त कर लिया गया। वहीं नकदीं ले जा रहे 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाद में जांच के लिए नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

Continue Reading

Trending