IANS News
आइकॉनिक साइकिल ब्रांड ट्रेक का भारत में प्रवेश
नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)| साइकिल निर्माण के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कम्पनियों में से एक-ट्रेक ने 34 मॉडलों के साथ गुरुवार को भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की।
ट्रेक ने यहां रोड, माउंटेन और हाइब्रिड साइकिलों का कलेक्शन लॉन्च किया। इस दौरान ट्रेक इंडिया के कंट्री मैनेजर, नवनीत बांका और पूर्व जर्मन पेशेवर रोड साइकिल रेसर जेन्स वोइट भी मौजूद थे। वोइट ट्रेक के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
ट्रेक कंपनी की स्थापना रिचर्ड बुर्के और बेविल हॉग ने 1976 में अमेरिका में वाटरलू शहर में की थी। वर्तमान में इस कंपनी की पहुंच विश्व के 100 देशों में है। यह कंपनी तकनीकी रूप से उन्नत साइकलों का निर्माण करने के लिए जानी जाती है। यह अपनी साइकल में एयरोस्पेस और फॉर्मला वन में उपयोग की गई तकनीक का इस्तेमाल करती है।
ट्रेक इंडिया के कंट्री मैनेजर नवनीत बांका ने कहा, ट्रेक बहुत पुराना ब्रांड है और यह लोगों के पसंद की साइकल का निर्माण करने कि प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ वर्षो में हमने आदर्श बदलाव देखे हैं। लोग पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो गए हैं और हमारा मानना है कि साइकल जलवायु परिवर्तन, शहरों में जाम की समस्या को कम करने और लोगों की फिटनेस को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
बांका ने बताया कि भारत में लांच किए गए ट्रेक के सभी मॉडल दिल्ली एनसीआर, मुम्बई, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और इंदौर में स्थित डीलरों की मदद से खरीदारों के लिए उपलब्ध रहेंगे। साइकिलिंग पसंद करने वाले बॉनट्रेगर ब्रांड नाम से साइकिलों के अलावा इसके पार्ट्स, एक्सेसरीज, मर्चेटाइजिंग और राइडिंग गियर खरीद सकते हैं।
कंपनी के ग्लोबल ब्रांड ऐम्बेसेडर वोइट ने कहा, मैं भारत में आकर बहुत उत्सुक हूं। यह देखना उत्साहजनक है कि भारत में फिटनेस के प्रति सचेत लोग साइकलिंग को चुन रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक मैं भारत में रहूंगा और साइकिलिंग को प्रोमोट करूंगा। इसी प्रयास के तहत मैं शनिवार को गुरुग्राम में एक साइकिल आउटिंग में हिस्सा लूंगा। इच्छुक लोग मेरे साथ साइकिलिंग कर सके हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल11 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल10 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया