IANS News
पूर्वोत्तर के विकास पर केंद्र का विशेष ध्यान : मोदी
इंफाल, 16 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर के राज्यों के संतुलित विकास के लिए लिए उनकी ओर विशेष ध्यान दे रहा है।
मोदी यहां मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर एक सभा में बोल रहे थे। सिंह की सरकार की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि मणिपुर में गठबंधन सरकार के एक साल भी चलने पर सवाल उठाने वालों को सरकार ने सही जवाब दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकासपरक परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था कायम करने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, पारदर्शिता लाने और स्थायित्व कायम करने में भाजपा की अगुवाई में प्रदेश सरकार सफल रही है।
विद्रोही तत्वों की ओर से हड़ताल की अपील के बावजूद मोदी की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। प्रधानमंत्री ने खेलों में मणिपुर की मशहूर शख्सियतों बॉक्सर मैरी कॉम, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, बॉडीबिल्डर थिंगबैजाम सरिता और तीरंदाज बांबायला देवी लायश्राम का जिक्र किया और कहा कि इन्होंने भारत का गौरव बढ़ाया है।
मोदी ने यहां कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें लुवांगशंगफाम क्रिकेट मैदान में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे मणिपुर के प्रतिभासंपन्न युवाओं को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी यहां पहुंचे थे। मोदी ने कहा वह इस बात से प्रसन्न हैं कि केंद्रीय मंत्रियों ने पूर्वोत्तर के 200 दौरे किए हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इंडियन रिजर्व बटालियन (भारतीय सुरक्षा वाहिनी) की 10 बटालियन शुरू करने को अंतिम रूप दे दिया जा रहा है जिनमें से दो मणिपुर में होंगी। इनमें 2,000 युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल5 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल4 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 hour ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी