IANS News
भोजपुरी संस्कृति पर बनी फिल्म ‘डमरू’ 6 अप्रैल को होगी रिलीज
पटना, 17 मार्च (आईएएनएस)| रिलीज होने के पूर्व ही चर्चित हो चुकी भोजपुरी फिल्म ‘डमरू’ छह अप्रैल को पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी।
दावा किया गया है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा पर लगने वाले अश्लीलता के दाग से मुक्ति दिलाएगी। फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने बताया, बिल्कुल अलग संकल्पना पर बनी फिल्म ‘डमरू’ की गूंज भोजपुरी सिने प्रेमियों को गुदगुदाएगी, हंसाएगी और मनोरंजन के हर पहलुओं से रूबरू कराएगी। फिल्म का निर्माण काफी भव्य तरीके से किया गया है।
भोजपुरी सिनेमा में लीक से हट कर फिल्में बनाने के लिए चर्चित रहे मिश्रा का दावा है कि ‘डमरू’ भोजपुरी सभ्यता, संस्कृति और समाज की आत्मा के करीब है। उन्होंने कहा कि डमरू छह अप्रैल को बिहार, झारखंड सहित पूरे देश में एकसाथ रिलीज होगी।
फिल्म ‘मेंहदी लगा के रखना’ में पिता की भूमिका में नजर आने वाले अभिनेता अवधेश मिश्रा इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे।
हाल ही में वीनस म्यूजिक द्वारा जारी फिल्म ‘डमरू’ के ट्रेलर में अवधेश मिश्रा ‘तांडव’ करते नजर आए हैं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। आमतौर पर भोजपुरी सिनेमा में अवधेश खलनायक की भूमिका में नजर आते हैं।
फिल्म के निर्देशक मिश्रा ने बताया कि भोजपुरिया सुपर स्टार खेसारीलाल यादव भी फिल्म ‘डमरू’ में अपनी छवि के विपरीत अभिनय कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जबकि अभिनेत्री याशिका कपूर इस फिल्म के जरिए भोजपुरी सिनेमा में कदम रख रही हैं।
फिल्म के निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा कहते हैं कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने में सफल होगी। उन्होंने कहा, मैं प्रारंभ से ही भोजपुरिया संस्कार, भाषा और मर्यादा के मर्म दुनिया के सामने रखने का प्रयास करता रहा हूं, और इसी सोच के तहत ही इस फिल्म का निर्माण भी किया गया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल4 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात