IANS News
मजीठिया के खिलाफ आरोपों पर अडिग हूं : संजय सिंह
लखनऊ, 17 मार्च (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी(आप) नेता संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफीनामे के बावजूद पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले का सामना करेंगे।
केजरीवाल, सिंह ने आरोप लगाया था कि मजीठिया ड्रग्स व्यापार के धंधे में संलिप्त हैं।
केजरीवाल के माफीनामे पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए सिंह ने कहा, मैं उस पर अडिग हूं जो भी मैंने पहले कहा था। मैं अपने आरोपों पर अडिग हूं।
आप सांसद ने इस मामले में उठे विवाद पर बोलने से इंकार कर दिया जिसमें केजरीवाल के माफीनामे के बाद पंजाब इकाई के राज्य प्रमुख भगवंत मान व एक अन्य ने इस्तीफा दे दिया।
संजय सिंह ने आईएएनएस से कहा, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। मैंने इस मामले में खुद की स्थिति स्पष्ट कर दी है जिसमें मेरे साथ अरविंद केजरीवाल व आशीष खेतान के खिलाफ मानहानि का दावा किया गया था।
राज्यसभा के लिए हाल में ही चुने जाने पर अपने अनुभवों के बारे में उन्होंने कहा कि राज्यसभा में समुतिच बहस नहीं हो रही है और न ही सत्ता पक्ष ‘विपक्षी सदस्यों की राय जानने और सुनने के लिए तैयार है’।
उन्होंने लोकसभा में वित्त विधेयक के पास होने पर इशारा करते हुए कहा, संसद बहस के लिए होती है, जहां हम सांसदों को लोगों की समस्याओं और देश की स्थिति के बारे में बोलने देना चाहिए, दुर्भाग्य से यह नहीं हो रहा है।
अपने गृहराज्य उत्तर प्रदेश के बारे में उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने एक वर्ष के भीतर ही जनादेश खो दिया।
गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में आक्सीजन के आभाव से 67 नवजात शिशुओं की मौत पर उन्होंने कहा, लोगों ने अपने मतों से राज्य भाजपा सरकार की आक्सीजन छीन ली।
यह पूछे जाने पर कि क्या आप उत्तरप्रदेश में आने वाले दिनों में बसपा-सपा के साथ आएगी, सिंह ने इस पर कहा, जब जरूरत होगी, पार्टी इस पर निर्णय करेगी।
उन्होंने कहा, भाजपानीत राजग सरकार एसएससी मुद्दे, कावेरी विवाद, किसानों की दुर्दशा, अर्थव्यवस्था की दुर्दशा, दिल्ली में सीलिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है। पार्टी केवल लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी