IANS News
संतोष ट्रॉफी में मिजोरम व कर्नाटक की जीत
कोलकाता, 22 मार्च (आईएएनएस)| मिजोरम ने गुरुवार को 72वें संतोष ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट में खेले गए मैच में ओडिशा को 5-0 से मात दी। नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप के एक अन्य मैच में कर्नाटक ने गोवा को 4-1 से हराया।
मिजोरम के लिए पहला गोल लालबियाख्लुआ ने 37वें मिनट में किया। लाल रोमाविया ने इसके बाद 41वें मिनट में दूसरा गोल किया।
इसके बाद दूसरे हाफ में भी ओडिशा ने खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा। 59वें मिनट में रोमाविया ने एक और गोल किया।
मिजोरम के लिए मालसामड्वांग ने 73वें मिनट में गोल किया और एफ लालरिनपुइया ने 91वें मिनट में गोल कर टीम को 5-0 से जीत दिलाई।
एक अन्य मैच में गोवा ने कर्नाटक के साथ मैच में अच्छी शुरुआत की। 27वें मिनट में कपिल होब्ले ने टीम के लिए गोल किया। लेकिन इसके बाद कर्नाटक की टीम हावी हो गई।
कर्नाटक के लिए विग्नेश ने 54वें मिनट और राजेश ने 61वें मिनट में गोल किया।
कर्नाटक के खाते में एक और गोल गोवा के खिलाड़ी मैथ्यू गोंसाल्वेज की गलती के कारण जुड़ा। 69वें मिनट में गोंसाल्वेज ने अपने ही गोलपोस्ट में गेंद डाल दी। लियोन ऑगस्टिन ने 89वें मिनट में कर्नाटक के लिए गोल कर उसे 4-1 से जीत दिलाई।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन