Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कलयुगी बाप की शर्मनाक हरकत, 4 साल की बेटी से सेक्स के लिए दिया विज्ञापन

Published

on

Loading

अक्सर हम जब भी अखबार पढ़ते है तो कई खबरों को पढ़कर मन में एक ही सवाल उठता है कि घोर कलयुग है। हमें कई घटनाएं पढ़कर भी यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी हो सकता है।

अखबार में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबरे किसी न किसी पन्ने पर प्रमुखता से छपी रहती हैं जिसे देखकर मन क्रोधित हो उठता है। मन में बस एक ही सवाल चलता रहता है कि क्या बदलते जमाने में रिश्तों के यही मायने रह गए हैं? ऐसी ही एक खबर आई है जिसके बारे में जानकर आपका भी गुस्सा फुट पड़ेगा।

खबर है कि एक बाप ने अपनी चार साल की बच्ची को सेक्स के लिए बेचने की कोशिश की। यह कोशिश कोई मामूली नहीं थी। इस कलयुगी बाप ने बेटी से सेक्स करने के लिए बकायदा विज्ञापन भी दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि एक विस्कॉन्सिन व्यक्ति ने क्रैग्सलिस्ट में अपनी चार साल की बच्ची से सेक्स के लिए विज्ञापन दिया। वह अपनी बच्ची को सेक्स के लिए बेचना चाहता था। पुलिस ने इसके बाद उसे पकड़ा और कोर्ट ने इस कलयुगी बाप को 60 साल कैद की सजा सुनाई है।

अमेरिका के टेक्सास में हैरिस काउंटी की कोर्ट ने एंड्रू जेम्म टर्ले को सजा सुनाई है। यह सजा उसे बच्चे के व्यापार और 18 साल से कम उम्र के बच्ची को सेक्स के लिए मजबूर करने के अपराध के तहत सुनाई है। 30 साल के टर्ले को ह्यूस्टन पुलिस ने तब पकड़ा जब पुलिस का ध्यान एक विज्ञापन पर गया। इस विज्ञापन का नाम दिया गया था ‘प्ले विद डैडीज लिटिल गर्ल’ (पापा की छोटी बच्ची के साथ खेलें)।

हैरिस काउंटी के जिला अटॉर्नी के अनुसार टर्ले ने अपनी बेटे को 10 साल से कम उम्र की बताया और संभावित ग्राहकों से बात कर रहा था। उसने करीब 70 ई-मेल पर यह बात कही।

इतना ही नहीं इस बाप ने कई मेल में यह भी लिखा कि वह सेक्स से पहले बच्ची को सोने की दवाई दे देगा और दो घंटों के लिए 1000 डॉलर लेगा। यानी यह बात साफ थी कि टर्ले यह जानता था कि सेक्स के लिए बच्ची छोटी है, लेकिन वह तब भी तैयार था।

पुलिस ने बाद में जाल बिछाया और खुद एक खरीदार बनकर पर टर्ले से बात की। टर्ले को इस बात का अंदाजा नहीं था और वह फंस गया। नवंबर 2015 में टर्ले को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पाया कि बच्ची अपनी मां के साथ ह्यूस्टन में रह रही थी।

पुलिस ने पाया कि बच्ची बेडरूम थी और बेहोश ही थी. इतना ही नहीं जब पुलिस पहुंची तब बच्ची एक कंबल के नीचे बिना कपड़ों के सो रही थी. रिपोर्ट के अनुसार मां को टर्ले की इस हरकत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

अमेरिकी कानून के मुताबिक टर्ले को 30-30 साल की सजा दो अपराधों के तहत मिली है और वह अब 75 साल की उम्र से पहले पैरोल का हकदार भी नहीं है.

यह भी पढ़ेः

http://aajkikhabar.com/233807/veteran-actress-jeenat-aman-registered-case-against-business-man/

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending