Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जर्मन कंपनी सैप एसई का एआईएम से करार

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)| जर्मनी की बहुराष्ट्रीय कंपनी सैप एसई ने मंगलवार को भारत में नवाचारी और उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देने के मकसद से नीति आयोग के प्रमुख कार्यक्रम अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के साथ समझौता किया। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और सैप एसई, प्रोडक्ट्स एंड इनोवेशन के एक्जिक्यूटिव बोर्ड के सदस्य, बन्र्ड ल्यूकर्ट ने इस बाबत यहां एक स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांत ने कहा कि इंटेल और आईबीएम के बाद नीति आयोग ने सैप के साझेदारी की है, जिसके जरिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित के विषयों में बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए इस साल देश के एक सौ माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की व्यवस्था की जाएगी।

ये लैब दिल्ली एनसीआर के अलावा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में खोले जाएंगे।

कांत ने कहा कि आगामी कुछ दशकों में भारत का विकास इन्हीं टिंकरिंग लैब्स में होनेवाले नवोन्मेषी कार्यो पर निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि भारत की मलिन बस्तियों में निवास करने वाले बच्चे ज्यादा नवोन्मषी हैं, क्योंकि उनमें अपनी समस्याओं का समाधान तलाशने की कौशल जल्द विकसित हो जाता है।

वहीं, बन्र्ड ल्यूकर्ट ने कहा, हम लोगों की जिंदगी में सुधार लाने के लिए उन्हें प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाते हैं। युवाओं, पेशेवरों, विशेष क्षमता वाले लोगों और बेरोजगारों को डिजिटल अर्थव्यवस्था में प्रगति के लिए प्रौद्योगिकी से जुड़ना होगा। भारत में हमें अपने नवाचारी कार्यक्रम को बढ़ावा देने में भारी तादाद में विद्यार्थियों मिलेंगे। नवाचार से न सिर्फ उनकी जिंदगी में सुधार आएगा, बल्कि समस्त प्रौद्योगिकी परितंत्र में बदलाव आएगा।

सैप हाना इंटरप्राइज क्लाउड, सैप एसई एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सैप लैब्स इंडिया के प्रेसिडेंट दिलीपकुमार खंडेलवाल ने सैप की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप नीति आयोग के साथ यह साझेदारी भारतीय युवाओं के बीच स्टेम एजुकेशन को बढ़ावा देने का एक प्रयास है, जो उन्हें भविष्योन्मुख आईटी स्किल्स से सुसज्जित करेगी। इसके अलावा हम अटल इनोवेशन मिशन के साथ मिलकर काम करेंगे और टीचर्स एवं अन्य हितग्राहियों को कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर टेक्नोलॉजी के नए कोर्स व प्रोजेक्ट डिजाइन करने के लिए प्रशिक्षित करेंगे, ताकि भारत के युवा क्लासरूम से बाहर निकलने के बाद डिजिटल दुनिया के लिए पूरी तरह तैयार बनें।

एआईएम के मिशन डायरेक्टर रामनाथन रामनन ने कहा, इस तरह की पार्टनरशिप एआईएम एवं इसके पार्टनरों के लिए फायदेमंद है। यह पार्टनरशिप एटीएल से इनोवेशन को बढ़ावा देकर सहयोग करेगी। अटल इन्क्यूबेटर्स को सहयोग से कमर्शियल स्केल पर इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा तथा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तीव्रता व प्रभावशाली तरीके से इनोवेशन का क्रियान्वयन हो सकेगा।

सैप के कर्मचारी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के विषयों में विद्यार्थियों को कोच एवं मेंटर करेंगे और सैप लैब्स इंडिया की डिजाइन लैब्स प्रशिक्षण प्रदान कर विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी गैजेट्स का हैंड्स ऑन अनुभव प्राप्त करने में मदद करेंगी। सैप नॉन-प्रॉफिट पार्टनरों द्वारा सीएसआर ग्रांट प्रदान करेंगी, ताकि एटीएल विद्यार्थियों को लर्निग का व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर सकें, जो उनके स्कूल के कॅरिकुलम में निहित है।

Continue Reading

खेल-कूद

आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

Published

on

Loading

सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.

1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।

 

Continue Reading

Trending