नेशनल
शाह से हुई भारी भूल, येद्दियुरप्पा को बताया ‘सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री’
बेंगलुरू, 27 मार्च (आईएएनएस)| कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह की जुबान मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान फिसल गई। वह कांग्रेस सरकार की बुराई करते-करते बोल पड़े- पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बी. एस. येद्दियुरप्पा ने देश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई है। फिर अपनी बात को संभालते हुए शाह ने मीडिया से कहा, हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा था कि अगर अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार की बात की जाए तो येद्दियुरप्पा सरकार पहले स्थान पर है। इस दौरान येद्दियुरप्पा उनके बगल में बैठे थे।
शाह के बयान से तिलमिलाए पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें अपना बयान ठीक करने का इशारा किया। एक अन्य भाजपा नेता ने भी कुहनी से इशारा करते हुए पार्टी अध्यक्ष को यह अहसास दिलाने की कोशिश की कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है।
इसके बाद शाह ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब है कि सबसे भ्रष्ट सरकार की प्रतियोगिता में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पहले स्थान पर होंगे।
शाह ने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए बहुत कुछ किया है।
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्षपूर्ण ट्वीट कर कहा, अब भाजपा आईटी सेल ने कर्नाटक चुनाव की घोषणा कर दी, हमारे शीर्ष गुप्त अभियान के वीडियो का विशेष पूर्वदर्शन करने का समय आ गया है।
राहुल ने शाह की भारी भूल वाला वीडियो पोस्ट कर कहा, भाजपा अध्यक्ष की ओर से हमें उपहार मिला है, कर्नाटक में हमारे अभियान को एक बेहद अच्छी शुरुआत मिली है। उन्होंने कहा कि येद्दियुरप्पा ने अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई है।
सिद्दारमैया ने भी शाह को ट्वीट कर सच कहने के लिए धन्यवाद दिया।
कर्नाटक की कांग्रेस इकाई की दिव्या स्पंदना ने ट्वीट कर कहा, कौन जानता था कि अमित शाह सच भी बोल सकते हैं। हम सब आप से सहमत हैं अमितजी कि बीएसवाई-भाजपा सबसे भ्रष्ट हैं।
सिद्धारमैया ने भी ट्वीट किया, वाह! शाह तो झूठ बोलते-बालते सच बोल गए। धन्यवाद अमित शाह!
नेशनल
दिल्ली के आसपास इलाकों में अब पराली जलाने वालों को देना पड़ेगा भारी जुर्माना
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में हर साल ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने लगती है। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दिल्ली में ठंड के बढ़ने और हवाओं की रफ्तार स्लो होने के बाद हवा में प्रदूषण और स्मॉग देखने को मिल रहा है। दरअसल इस सीजन में पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली जलाए जाने के भी मामले देखने को मिलते हैं।
देना पड़ेगा जुर्माना
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम एक्ट 2021 के तहत संशोधित किए गए हैं। बता दें अब पराली जलाने वाले किसानों, जिनके पास 2 एकड़ से कम भूमि हैं उन्हें 5 हजार रुपये, 2-5 एकड़ वाले किसानों को 10 हजार और 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को 30 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल