अन्तर्राष्ट्रीय
कैंब्रिज एनलिटिका के कर्मचारी को जहर दिए जाने की आशंका
न्यूयॉर्क, 28 मार्च (आईएएनएस)| कैंब्रिज एनलिटिका के एक पूर्व कर्मचारी ने ब्रिटिश संसद की एक प्रवर समिति को बताया कि भारत में कंपनी की परियोजना पर काम कर चुके रोमानिया के एक कर्मचारी को संभवत: केन्या में ‘जहर’ दे दिया गया। कैंब्रिज एनलिटिका के पूर्व कर्मचारी क्रिस्टोफर वाइली ने डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेल से संबंधित प्रवर समिति के समक्ष मंगलवार को कहा, डेन मुरेसन ने भारत की परियोजना पर काम किया था, लेकिन एक करार के फेल हो जाने के बाद 2012 में केन्या के एक होटल में उन्हें संभवत: जहर दे दिया गया।
वाइली ने कहा, सीए ने भारत में एक कार्यालय और कर्मचारियों के साथ ‘प्रभावी’ तरीके से काम किया और मेरा विश्वास है कि कांग्रेस उनका(सीए) ग्राहक था।
वाइली के साथ समिति के समक्ष पेश डेटा संरक्षण विशेषज्ञ पॉल ऑलिवियर डेहाय ने आरोप लगाया कि मुरेसन ने एक अज्ञात भारतीय करोड़पति से पैसे लेने के बाद कांग्रेस के लिए काम करते वक्त पार्टी को धोखा दिया था। अज्ञात भारतीय करोड़पति चुनाव में कांग्रेस की हार चाहता था।
ब्रिटेन के संसद द्वारा हालांकि वाइली की गवाही वेब पर वीडियोकास्ट होने के दौरान, वाइली ने स्पष्ट किया कि मुरेसन को जहर दिए जाने का दावे के बारे में उनके कथन पर ‘वह सत्यता के बारे में नहीं बोल सकते।’
वाइली ने कहा, मुझे यही बताया गया है, और इसलिए मैं ऐसा नहीं कह रहा कि यह सच है। लोगों ने संदेह जताया था कि मुरेसन को होटल के कमरे में जहर दिया गया था।
उन्होंने कहा, मैंने यह भी सुना था कि 24 घंटे तक होटल के कमरे में प्रवेश नहीं करने के लिए पुलिस को रिश्वत दी गई थी।
वाइली ने मुरेसन की मौत को केन्या में उसके द्वारा किए गए काम से जोड़ा, न कि भारत में किए जा रहे काम से।
उन्होंने कहा, जब आप केन्या की राजनीति (अफ्रीकी देशों की राजनीति) में काम करते हैं और कोई करार गलत हो गया, तो आपको उसकी कीमत चुकानी पड़ती है।
रोमानिया-इंसाइडर डॉट कॉम के मुताबिक, मुरेसन रोमानिया के पूर्व कृषि मंत्री लोन अवराम मुरेसन के पुत्र थे।
वहीं ‘पर्सनल डॉट डेटा डॉट आईओ’ के सह संस्थापक डेहाय ने कहा कि मुरेसन ने केन्या और भारत में परियोजनाओं पर एकसाथ काम किया था।
वाइली ने कहा कि उसने मुरेसन की कुछ परियोजनाओं पर काम किया, लेकिन जब वे सीए में शामिल हुए, तो उन्हें मुरेसन की मौत के बारे में पता नहीं था।
भारत के संबंध में पूछताछ करने वाले लेबर पार्टी सांसद पॉल फरेली ने कहा, भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हर समय वहां चुनाव होते रहते हैं, इसलिए भारत कारोबार का एक मुख्य स्रोत है।
पॉल ने भारत में सीए की संलिप्तता के बारे में और विस्तृत जानकारी मांगी।
डेटा संरक्षक डेहाय ने कहा कि भारत से प्राप्त रपट के अनुसार मुरेसन स्पष्ट रूप से कांग्रेस के लिए काम करता था।
उन्होंने कहा, लेकिन उसे एक भारतीय करोड़पति ने पैसे दिए, जो यह चाहता था कि कांग्रेस की चुनाव में हार हो। इसलिए वह एक पार्टी के लिए काम करने का दिखावा करता था, लेकिन उसे किसी और ने भी भुगतान किया था। कुछ इस तरह की रपट भारत से आ रही है।
वाइली ने कहा, कांग्रेस के लिए काम करने के अलावा, सीए ने भारत में सभी प्रकार की परियोजना पर काम किए हैं। मुझे याद नहीं कि वह राष्ट्रीय परियोजना थी, लेकिन मुझे पता है यह क्षेत्रीय थी। भारत इतना बड़ा है कि वहां का एक राज्य ब्रिटेन के बराबर है।
उन्होंने कहा कि उनके पास सीए की भारत में संलिप्तता को लेकर दस्तावेज हैं और उन्होंने उसे समिति को उलब्ध कराने की पेशकश की।
समिति के एक सदस्य डेमियन कॉलिंस ने उन्हें दस्तावेज मुहैया कराने को कहा।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म21 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल