ऑफ़बीट
पिटाई के डर से भागा भाई, 7 लोगों ने किया नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक लड़की के साथ सात लोगों ने गैंगरेप किया। सातों युवक पहले भाई को पिटने लगे जिसके बाद वह डर के भाग गया और फिर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। घटना शनिवार 31 मार्च की है। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है। पूरे मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब किसी ने महिला हेल्पलाइन 181 पर फोन कर इस घटना की जानकारी दी। जिस पर हेल्पलाइन ने केस दर्ज कराने का सुझाव दिया।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 27 मार्च को रात करीब नौ बजे लड़की अपने भाई और दोस्त के साथ मेले से लौट रही थी। वे अपने दादा-दादी के घर जा रहे थे। करीब दो किलोमीटर चलने पर रास्तें में पहले से मौजूद सात लोगों ने रास्ता रोककर लड़की से छेड़छाड़ शुरु कर दी।
सदना थाने के स्टेशन ऑफिसर सुभाष सिंह ने बताया कि जब भाई और दोस्त ने विरोध किया तो युवकों ने डंडे से पीटना शुरू किया। लड़की ने बताया कि जब उसके भाई और दोस्त भाग गए तो आरोपी उसे एक बगीचे में ले गएं और बारी-बारी से रेप किया।
फिर उसे रात करीब डेढ़ बजे छोड़ा। धमकी दी कि किसी से घटना के बारे में बोलने पर जान से मार देंगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सात अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
https://aajkikhabar.com/236427/man-who-raped-11-girls-sentenced-hanged-till-death/
ऑफ़बीट
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.
लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.
महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’
राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक