IANS News
क्रिकेट कामेडी शो ‘जियो धन धना धन’ शनिवार से
मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| डॉ. मशहूर गुलाटी यानी कि सुनील ग्रोवर भारत के पहले क्रिकेट- कॉमेडी शो जियो धन धना धन – हंसो-खेलो-जीतो का हिस्सा बन गए हैं। प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू के रूप में वह क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। 7 अप्रैल को क्रिकेट के सबसे बड़े मेगा शो की शुरुआत होगी और उसी दिन प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला का पहला एपिसोड भी दर्शकों को हंसाएगा। क्रिकेट और कामेडी की इस पारी में उनका साथ देंगे हरियाणा हरिकेन यानी कपिल पाजी। हिंदुस्तान के महानतम क्रिकेटरों में से एक। शो में दूसरे छोर पर सहवाग भी अपने अंदाज में चौके छक्के मारेंगे।
इस शो की खासियत यह है कि कॉमेडी किंग और क्रिकेट किंग के बीच की पार्टनरशिप क्रिकेट के इनसाइड यानी ग्रीनरूम के कुछ मजेदार किस्सों को पहली बार क्रिकेट के चाहने वालों के बीच लाएंगे। गेंद (कपिल) और बल्ले ( लल्लू बल्ले वाला) का यह मुकाबला न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगा बल्कि वह घर बैठे दर्शकों की जेब भी भरेगा।
जियो प्ले अलॉग लाइव शो में इनाम भी शानदार रखे गए हैं। मुंबई में सपनों का घर, 25 कारें और करोड़ों के इनाम।
प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू (लल्लू बल्ले वाला) के साथ समीर कोचर शो को होस्ट करेंगे। शिल्पा शिंदे, अली असगर, सुगांधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गनात्रा, शिवानी दांडेकर और अर्चना विजय सहित तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट की हस्तियां शो में शिरकत करेंगी। कॉमेडी शो जियो धन धना धन -हंसो-खेलो-जीतो में जिसके पास स्मार्टफोन है, भाग ले सकता है।
जियो धन धना धन शो के नए एपिसोड हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टेलीकॉस्ट होंगे। शो माई जियो ऐप पर देखे जा सकेंगे। जियो ग्राहकों की चांदी कटेगी, सुनील ग्रोवर के शो में तो करोड़ों के इनाम मिलेंगे ही, मैच को देखना भी अब उतना ही आसान होगा। क्रिकेट मैच का कोई भी क्षण दर्शक मिस न करें इसके लिए जियो लाया है 251 रुपये में 102जीबी वाला डेटा पैक। जिससे क्रिकेट के दीवाने जब चाहें जहां चाहें मैच देख सकते हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात