IANS News
हंगामे की वजह से राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। कार्यवाही गुरुवार को बार-बार स्थगित की गई और विरोध प्रदर्शन के बीच आखिर में सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
सदन स्थगन के बाद जब 2 बजे फिर बैठा तो अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके), तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), तृणमूल कांग्रेस व वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आसन के पास आ गए। इन सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी की और तख्तियां दिखाईं।
टीडीपी व वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने ‘आंध्र प्रदेश के लिए न्याय’ की मांग की। अन्नाद्रमुक ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड के लिए नारेबाजी की व तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने तख्तियों के साथ पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई बर्न स्टैंडर्ड कंपनी को घाटे की वजह से बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उप सभापति पी.जे.कुरियन ने कहा कि वह भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) विधेयक पर मत विभाजन शुरू करेंगे, जो बुधवार को सदन के अव्यवस्थित होने की वजह से नहीं हो सका था।
कुरियन ने कहा, यदि कोई सदस्य मत विभाजन के लिए कहता है तो आसन को इसका पालन करना होता है। इसलिए मैंने कल (बुधवार) जहां छोड़ा था वहीं से शुरू करूंगा।
उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर जाने के लिए कहा, जिससे कि मतदान की शुरुआत हो सके।
लेकिन, प्रदर्शन कर रहे सदस्य नहीं हटे और उन्होंने नारेबाजी जारी रखी।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने विरोध कर रहे सदस्यों से सदन को भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक व अन्य कानूनों को पारित करने देने को कहा। लेकिन, विरोध कर रहे सदस्यों ने उनकी बात को तरजीह नहीं दी।
इसके बाद कांग्रेस के सदस्य भी आसन के सामने एकत्र हो गए।
कुरियन ने कहा कि कुछ सदस्यों के खराब व्यवहार के कारण वह चर्चा कराने में असमर्थ हैं और उन्होंने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
इसके बाद सदन 2.26 बजे फिर बैठा लेकिन सदस्यों ने अपना प्रदर्शन फिर शुरू कर दिया।
कुरियन ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों को निलंबित करने की धमकी दी। उन्होंने कहा, मेरे पास दो विकल्प है। मैं या तो मत विभाजन शुरू करूं या सदन के मध्य में खड़े सभी सदस्यों को निकालने के लिए एक प्रस्ताव लाया जाए, जिससे आप सभी अपना मतदान का अधिकार खो देंगे।
उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वह मतदान में भाग लें और यदि वे विधेयक का विरोध करते हैं तो इसे अपने वोट से अस्वीकार करें।
लेकिन नारेबाजी जारी रही, इस पर कुरियन ने कहा, क्या मुझे निलंबन प्रस्ताव पर बढ़ना चाहिए।
लेकिन, जब विरोध प्रदर्शन कर रहे सदस्य अपनी जगह से नहीं हटे तो कुरियन ने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात