Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

छग : 50 करोड़ रुपये लदी कैशवैन नाले में गिरी, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

रायपुर/ बलौदाबाजार, 6 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की रायपुर मुख्य शाखा से 50 करोड़ रुपये नकद लेकर धरमजयगढ़ शाखा जा रही कैशवैन गुरुवार की रात 1.30 बजे गंदे नाले में जा गिरी। वैन में सवार 4 जवान और 3 अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी शुक्रवार को बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक ने दी।

पुलिस अधीक्षक आर.एन. दास ने बताया कि वैन एसबीआई की धरमजयगढ़ शाखा के लिए 50 करोड़ रुपये लेकर रायपुर से निकली थी। इसकी सुरक्षा में तैनात रायगढ़ पुलिस बल के जवान दो वाहनों में चल रहे थे। बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के बिटकुली गांव के पास बहने वाले मलिन नाले में वैन गिर गई।

उन्होंने बताया कि नाले के पास सड़क बन रही है। रास्ता ऊबर-खाबर होने के कारण कैशवैन के आगे चल रही स्कार्पियो के चालक ने गाड़ी का संतुलन खो दिया। स्कार्पियो नाले में दाहिनी ओर जा गिरी। इतने में कैशवैन के चालक ने ब्रेक लगाया और उसका वाहन भी बाईं ओर जा गिरा। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही बलौदाबाजार थाने के पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। पुलिस बल ने सबसे पहले 38 पेटियों में रखे पचास करोड़ रुपये को सुरक्षित निकाला। उसके बाद उसे दूसरे वाहन में रखा। घायलों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पूरा कैश अभी बलौदाबाजार थाने में रखा है।

पुलिस अधीक्षक दास ने कहा कि बैंक के अधिकारी धरमजयगढ़ से निकल चुके हैं। इसके बाद उनको पूरी रकम वैधानिक कार्रवाई करने के बाद सौंप दी जाएगी।

बलौदाबाजार थाने के टीआई राम अवतार ध्रुव ने कहा कि पुल से थोड़ा आगे सड़क की मरम्मत चल रही थी। स्कार्पियो को बचाने के चक्कर में कैशवैन के चालक ने भी अचानक ब्रेक लगाया, लिहाजा दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending