IANS News
विरासत पर्यटन के लिए मीटर-गेज मार्गो को संरक्षित करेगा रेलवे
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| पर्यटकों के प्रमुख आर्कषण वाले पांच प्रमुख पहाड़ी नेटवर्क से परे भारतीय रेलवे अपने पुराने पांच मीटर-गेज पटरियों को संरक्षित करने की योजना बना रहा है।
इन पटरियों का निर्माण ब्रिटिश युग के शुरुआती दिनों में विरासत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, मीटर-गेज मार्गो को संरक्षित करने की रणनीति के तहत भारतीय रेलवे कुछ मीटर-गेज लाइनों को संरक्षित करने की योजना बना रहा है, जिनमें ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता है।
अधिकारी ने कहा, मीटर-गेज रेलमार्गो को संरक्षित करने का फैसला तीन फरवरी की एक बैठक में लिया गया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने भारतीय रेलवे की विरासत संरचनाओं को बढ़ाव देने के लिए मीटर-गेज रेलमार्गो के संरक्षण पर जोर देते हुए अधिकारियों से पर्यटन को बढ़ावा देने वाली रेल पटरियों की पहचान करने को कहा।
उन्होंने कहा, इस तरह से हमने पांच रेल मार्गो के संरक्षण की पहचान की। इसमें गुजरात में 42.27 किमी की विसवादर-तलाला लाइन, 16 किमी की महू-पातालपानी-कलाकंद लाइन मध्य प्रदेश में, 162 किमी मावली जंक्शन-मारवाड़ जंक्शन लाइन राजस्थान में, 171 किमी की नैनपुर-मलानी लाइन उत्तर प्रदेश में व 47 किमी माहुर-हरनगजाओ मीटर-गेज लाइन असम में शामिल है।
उन्होंने कहा, मीटर-गेज लाइनों में से चार चालू हालत में हैं, जबकि असम में स्थित एक लाइन पर अभी परिचालन नहीं हो रहा है।
अधिकारी ने यह भी कहा कि रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय रेलवे को इन रेल मार्गो के व्यावहारिक परिचालन की जांच करने के लिए लिखा है।
उन्होंने कहा, क्षेत्रीय रेलवे द्वारा अप्रैल के तीसरे हफ्ते में एक बार प्रतिक्रिया मिल जाने के बाद मंत्रालय परियोजना को औपचारिक तौर पर लांच करेगा।
पांच लाइनों में से कुछ का विवरण देते हुए अधिकारी ने कहा, विसवादर-तलाला मीटर-गेज लाइन गुजरात के गिर जंगल से होकर गुजरती है और इसलिए वहां रफ्तार पर प्रतिबंध है। वर्तमान में सिर्फ तीन रेलगाड़ी दिन भर में इस खंड से गुजरती है।
महू-पातालपानी-कलाकुंड लाइन के बारे में अधिकारी ने कहा कि यह सुरम्य पहाड़ों, घाटियों, सुरंगों से गुजरती हैं और चोरल व मलेदी नदियों को पार करती है। यह यात्रा खास तौर से बारिश के बाद बहुत यादगार हो जाती है।
अधिकारियों के अनुसार, यह लाइन ब्रिटिश शासन द्वारा करीब 150 साल पहले बिछाई गई थी और यह विंध्याचल पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरती है।
अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नैनपुर-मैलानी मीटर-गेज रेलवे मार्ग दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होकर गुजरता है।
रेलवे वर्तमान में इस खंड पर छह ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। ट्रेनों को इस क्षेत्र में 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाता है।
ब्रिटिश शासन काल में नेपाल के जंगलों व सीमा के जंगलों से लड़की के परिवहन के लिए इस ट्रैक को 19सदी में बिछाया गया था।
वर्तमान में पांच पहाड़ी ट्रेनों- दार्जिलिंग हिमालयन ट्रेन, नीलगिरी माउंटेन रेलवे, कालका-शिमला रेलवे, कांगड़ा वैली रेलवे व माथेरान हिल रेलवे-भारत में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल18 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल17 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात