IANS News
गुर्दा प्रत्यारोपण से पहले जेटली डायलिसिस पर
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुर्दा प्रत्यारोपण से पहले डायलिसिस की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
अगले कुछ दिनों में गुर्दा (किडनी) प्रत्यारोपण के लिए जेटली की शल्य चिकित्सा हो सकती है। अस्पताल के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
देश के प्रमुख अस्पताल के अधिकारी ने कहा, जेटलीजी गुर्दा प्रत्यारोपण ऑपरेशन के पहले कुछ दिनों के लिए डायलिसिस पर रहेंगे।
अधिकारी ने कहा कि जब गुर्दा विफल होते हैं तो रक्त में बनने वाले विषाक्त व बेकार पदार्थो में कमी लाने के लिए डायलिसिस की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करने पर कई जटिलताएं आ सकती हैं और इससे शल्य चिकित्सा की सफलता दर व प्रत्यारोपण के बाद स्वास्थ्य लाभ पर असर पड़ सकता है।
हालांकि, यह साफ नहीं है कि 65 वर्षीय जेटली के गुर्दा प्रत्यारोपण से पहले डायलिसिस कितने समय तक जारी रहेगी। सूत्रों के अनुसार, गुर्दा प्रत्यारोपण किसी भी दिन हो सकता है।
अरुण जेटली गुरुवार को दाता व अपने बीच शल्य चिकित्सा की आधिकारिक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अस्पताल गए थे।
जेटली को एम्स के कार्डियो-न्यूरो टॉवर में शुक्रवार को भर्ती कराया गया और वह तभी से निगरानी में हैं। जेटली व उनके दाता का परीक्षण किया जा रहा है। दाता की पहचान गोपनीय रखी गई है।
अधिकारी ने कहा कि परिवार के सदस्यों सहित कई आगंतुकों व गैर राजनीतिक मित्रों ने मंत्री से शनिवार को अस्पताल में वीवीआईपी लोगों के लिए बनाए गए केंद्र में मुलाकात की, लेकिन रविवार को मुलाकात पर सख्त रोक लगाई गई है, क्योंकि उन्हें संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अलग रखा गया है।
गुर्दा प्रत्यारोपण वी.के.बंसल की अगुवाई में एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों के एक दल द्वारा किया जाएगा। संदीप गुलेरिया के भी ऑपरेशन में शामिल होने की संभावना है। संदीप अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ हैं और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के भाई है।
मंत्री ने चिकित्सकों के उन्हें सार्वजनिक उपस्थिति व दौरे से दूर रहने की सलाह पर उन्होंने सप्ताह की शुरुआत से ही ‘घर के नियंत्रित वातावरण’ से काम किया था। उन्होंने अपने अगले हफ्ते के लंदन दौरे को भी रद्द कर दिया था।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल20 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल19 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली