IANS News
आईपीएल-11 : राहुल की तूफानी पारी, गंभीर की कप्तानी में दिल्ली पहला मैच हारी
मोहाली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (51 रन, 16 गेंद, 6 चौके, 4 चौके) की तूफानी पारी ने गौतम गंभीर को नई टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ विजयी शुरुआत से महरूम कर दिया।
राहुल और करुण नायर (50) के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज जीत के साथ करते हुए रविवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया।
गंभीर ने हालांकि दिल्ली की टीम में वापसी करते हुए 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाते हुए दिल्ली को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 166 के स्कोर तक पहुंचाया। राहुल के तूफान और नायर की सुलझी हुई पारी के दम पर पंजाब ने 18.5 ओवरों में चार विकेट विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नायर ने 33 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
पंजाब को शुरुआत भी अच्छी मिली। राहुल ने मंयक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इसमें से सिर्फ सात रन मयंक के बल्ले से आए थे। मयंक को क्रिस मौरिस ने अपना शिकार बनाया। 15 गेंदों में अधर्शतक पूरा करने के बाद राहुल अगली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों लपके गए।
राहुल का यह अर्धशतक आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतकों की सूची में पहले स्थान पर आ गया है जहां राहुल के साथ सुनील नरेन और युसूफ पठान भी हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने भी 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है।
इसके बाद नायर ने जिम्मा संभाला और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। नायर 138 के कुल स्कोर पर डेनियल क्रिस्टिन का शिकार बने। युवराज सिंह सिर्फ सात रन ही बना सके।
डेविड मिलर (नाबाद 24) और मार्कस स्टोइनिस (22) ने मिलकर पंजाब की जीत की औपचारिकताओं को पूरा किया।
इससे पहले, पंजाब के नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए।
दिल्ली को इस अपेक्षाकृत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में क्रिस मौरिस (नाबाद 27) का भी योगदान रहा।
दिल्ली को अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अच्छी शुरुआत से महरूम रखा और कोलिन मुनरो (4) जैसे खतरनाक बल्लेबाज को 12 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
अक्षर पटेल ने श्रेयस अय्यर (11) को विकेट के पीछ लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। अय्यर 54 के कुल स्कोर पर आउट हुए। विजय शंकर 13 गेंदों में 13 रन ही बना सके और मोहित शर्मा का शिकार बने।
उनके बाद आए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना चिर परिचित अंदाज जारी रखा, लेकिन वो मुजीब की गुगली को पढ़ नहीं पाए और एंड्रयू टाई ने उनका अच्छा कैच पकड़ा। वह 111 के कुल स्कोर पर आउट हुए। पंत ने 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन बनाए।
गंभीर रन आउट होकर 123 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। रविचंद्रन अश्विन ने राहुल तेवतिया (9) को अपना शिकार बनाया। यहां लग रहा था कि दिल्ली 150 के आस-पास ही रहेगी लेकिन मौरिस ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और साथ ही एक-दो रन लेकर टीम के स्कोर बोर्ड को रुकने नहीं दिया।
उनके साथ डेनियल क्रिस्टियन 13 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
पंजाब के लिए मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान रवीचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल20 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल19 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात