IANS News
भीकमपुरा चिंतन शिविर का आज अंतिम दिन
भीकमपुरा (राजस्थान), 9 अप्रैल (आईएएनएस)| राजस्थान के अलवर जिले के भीकमपुरा में चल रहे चिंतन शिविर का आज सोमवार को अंतिम दिन है। अंतिम दिन पानी पर गहन चर्चा के साथ भावी रणनीति तय की जाएगी, साथ ही जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी।
तरुण भारत संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आज पानी पर कैसे आम आदमी की भागीदारी और हिस्सेदारी हो इस पर विचार-विमर्श होगा। बीते दो दिनों में हुई चर्चाओं के आधार पर आगामी कार्य योजना बनाई जाएगी।
ज्ञात हो कि एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल के निर्देशन में तीन दिवसीय चिंतन शिविर यहां चल रहा है। इस शिविर के दो दिनों में किसानों की समस्याओं, सरकारों के रवैए और पिछले आंदोलनों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें देश के प्रमुख किसान नेताओं से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी की ।
इस शिविर में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिनिधि पहुंचे। जलपुरुष के नाम से पहचाने जाने वाले राजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलनों से जुड़े लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को करीब आने का आह्वान किया।
इस शिविर में किसान नेता रामपाल जाट, अन्ना हजारे के करीबी विनायक राव पाटिल, जलपुरुष राजेंद्र सिंह, देश में 193 किसान संगठनों के संयुक्त किसान संगठन के संयोजक वी एम सिंह, भारतीय किसान यूनियन के युद्घवीर सिंह, रामकिशन नहलावत, करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी, एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह, जल-जन जोड़ों के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह, महाराष्ट्र से प्रतिभा शिंदे, रमाकांत बापू, निशिकांत भालेराव, विनोद बोदनकर, पर्यावरणविद मार्क सहित बड़ी संख्या में किसान नेता व सामाजिक कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।
इस शिविर में हिस्सा लेने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक महाराष्ट्र, हरियाणा, तामिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब सहित कुल 19 राज्यों के किसान नेता और सामाजिक कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल23 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल24 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल22 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली