IANS News
राष्ट्रमंडल खेल (निशानेबाजी) : मेहुली ने जीता रजत, अपूर्वी को कांस्य
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 9 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय महिला निशानेबाजों मेहुली घोष और अपूर्वी चंदेला ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को पांचवें दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक हासिल किया। मेहुली इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने उन्हें शूट-ऑफ में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस मौके पर वेबसाइट ‘ईएसपीएनडॉट कॉम’ को दिए एक बयान में मेहुली के कोच और 2012 लंदन ओलम्पिक खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में चौथा स्थान हासिल करने वाले जॉयदीप करमाकर ने कहा, मैं निश्चित होकर यह कह सकता हूं कि मैंने अपने अब तक के जीवन में मेहुली जैसी प्रतिभाशाली निशानेबाज नहीं देखी। वह सबसे अलग इसलिए हैं, क्योंकि वह सीखने में बहुत तेज हैं और उसे बखूबी अपने में ढालती हैं। वह जानती हैं कि बुरी स्थिति में पहुंचकर उससे बाहर कैसे निकलना है।
इस स्पर्धा के फाइनल में मेहुली और मार्टिना का स्कोर 247.2 बराबर था, लेकिन शूट-ऑफ में मेहुली ने 9.9 का निशाना लगाया, वहीं मार्टिना ने 10.3 का निशाना लगाकर सोना जीता।
भारतीय निशानेबाज मेहुली को रजत पदक मिला। मार्टिना और मेहुली दोनों ने कुल स्कोर में बराबरी करने के साथ ही इस स्पर्धा का राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इस स्पर्धा की मौजूदा विजेता रहीं अपूर्वी ने 225.3 स्कोर कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
इससे पहले, क्वालिफाइंग दौर में चंदेला ने पहला जबकि मेहुली ने पांचवां स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
चंदेला ने कुल 423.2 का स्कोर किया जो राष्ट्रमंडल खेलों का रिकार्ड भी है। उन्होंने पहले राउंड में 105.7, दूसरे में 105.2, तीसरे में 106.1 और आखिरी राउंड में 106.2 का स्कोर किया।
मेहुली ने कुल 413.7 का स्कोर किया। उन्होंने पहले राउंड में 104.3, दूसरे में 103.7, तीसरे में 102.2 और चौथे में 103.5 का स्कोर किया।
भारत की 17 वर्षीया निशानेबाज मेहुली ने इस साल मेक्सिको में हुए आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट में इसी स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया था।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल23 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल24 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल22 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली