IANS News
ओप्पो ‘एफ 7’ से आती है बढ़िया सेल्फी
नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने पिछले साल जनवरी में अपना फोटो-केंद्रित ‘एफ’ सीरीज स्मार्टफोन लांच किया था। अब कंपनी ने इसी फोन का उन्नत संस्करण ‘एफ 7’ लांच किया है, जो सेल्फी के शौकीनों के लिए है। इस फोन की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है। ओप्पो उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिन्हें सेल्फी का जुनून शुरू करने का श्रेय दिया जा सकता है। ओप्पो सेल्फी के शौकीन के लिए अपनी ‘एफ’ और ‘ए’ सीरीज के स्मार्टफोन्स को समय-समय पर अपग्रेड करती रहती है।
नए ‘एफ 7’ में 19:9 एस्पैक्ट रेशियो वाला स्क्रीन दिया गया है। इसकी कीमत 21,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बार इसे प्लास्टिक बॉडी की जगह पर मेटल बॉडी के साथ लांच किया है, जो इसकी मजबूती बढ़ाता है।
इसके अलावा इस डिवाइस को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटी (सेल्फी कैमरा के लिए) फीचर और एचडीआर सेंसर से लैस किया गया है, जिससे इससे ली गई सेल्फी बढ़िया आती है।
इसका स्क्रीन 6.23 इंच का एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन है। डिस्प्ले काफी चटख है और जीवंत रंग प्रदर्शित करता है।
इसमें मीडियाटेक का हेलियो पी60 चिप के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी है तथा यह एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है।
इसमें 4के वीडियो रिकार्डिग की सुविधा नहीं है। इसके अलावा इसमें ड्यूअल रियल कैमरा नहीं है, जो इसी कीमत में लगभग समान स्पेशिकेशन के साथ मिलनेवाले वीवो वी9 स्मार्टफोन में है।
इसके अलावा ओप्पो ने ‘एफ7’ में यूएसबी-टाइप सी चार्जिग पोर्ट भी नहीं दिया है, जो आजकल प्रचलन में है।
कुल मिलाकर ओप्पो ‘एफ7’ सेल्फी के शौकीनों के लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया